हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर करने वाले हैं “Types of Wife Shayari Status Quotes in Hindi” के बारे में, लड़का हो या लड़की सभी की सोच अलग-अलग होती है, इस दुनिया में दो लोगों की सोच बिल्कुल सामान होना असंभव है। जैसा कि आपने काफी बार यह सुना होगा कि लड़कियों की सोच को समझना काफी मुश्किल होता है, लड़कियों की ना में भी हां होता है। इसलिए कहा जाता है कि लड़कियों को समझना काफी मुश्किल है। लेकिन पत्नी ( Wife ) की सोच बड़ी ही विचित्र होती है। पत्नी की माता पर कई बार काफी प्यार आता है लेकिन कई बार काफी गुस्सा आ जाता है। कभी आपको अपनी पत्नी की बातों में मुसीबत नजर आती हैं, और कभी समस्या का हल। जाहिर है कि आप पर यह सभी चीजें बीत रही होगी।
Shayari On Beautiful Eyes for Girlfriend & Wife
एक पुरुष की शादी होने के बाद उसके ऊपर पत्नी की जिम्मेदारियां भी आ जाती हैं, और यह जिम्मेदारी निभाना आसान बात नहीं होती। पत्नी को खुश रखना और उनकी हर बातों को समझना बेहद मुश्किल होता है। और मियां बीवी के जीवन चक्र में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं, यह उतार-चढ़ाव रिश्तो को मजबूत करता है। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए जब कभी उतार-चढ़ाव आप दोनों के बीच में आए, तो बुद्धिमता से एक्शन ले, समय रहते हुए सही कदम नहीं उठाया गया तो रिश्तो में दूरियां बढ़ सकती हैं। अपनी पत्नी को खुश रखने के लिए अपनी पत्नी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बताएं, ऐसा करने से आप दोनों के बीच में प्रेम भडेगा।
जैसा की आप सभी को मालूम है पत्नियां कई प्रकार के होते हैं इस आर्टिकल में हम आपको उन्हीं प्रकार की पत्नियों के बारे में बताने वाले हैं जो कुछ इस प्रकार होगा मॉडर्न पत्नी, आलसी पत्नी, धमकाने वाली पत्नी, इतिहास पसंद करने वाली पत्नी, भविष्य देखने वाली पत्नी, कन्फ्यूज्ड वाइफ, स्वार्थी पत्नी, धार्मिक पत्नी, शक्की पत्नी, बातूनी पत्नी इत्यादि नीचे दी गई शायरी कोर्ट स्टेटस को आप अपनी जरूरत अनुसार सोशल मीडिया पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
शादी की सालगिरह की इमेज 2020 Best Pic Picture Wallpaper DP to Sister Wife Mom Dad
Types of Wife Shayari in Hindi
नीचे आपको कई प्रकार की शायरी स्टेटस कोट्स मिलने वाले हैं, जो category-wise हमने आपके लिए मुहैया कराई है। पत्नी कैसी भी हो लेकिन आपको अपनी पत्नी का सम्मान जरूर करना चाहिए। क्योंकि हर एक पति पत्नी ने शादी से पहले सात फेरे लिए होते हैं इसमें उन्होंने एक दूसरे का साथ निभाने का वचन लिया होता है। इसलिए आपको अपनी पत्नी का सम्मान करना चाहिए।
मॉडर्न पत्नी | Modern Wife
मैं बाहर जाकर कमा सकती हूँ,
मगर घर में खाना नही पका सकती हूँ. – duniyahaigol
आलसी पत्नी | Lazy Wife
सुबह-सुबह उठाकर मत सजा दो,
किचन में जाकर खुद चाय बना लो. – duniyahaigol
अगर सुबह-सुबह चाय बनाकर पिला नही पायेंगे,
तो आप किस तरह से मेरे लिए चाँद-तारे लायेंगे. – duniyahaigol
धमकाने वाली पत्नी | Bully Wife
हे प्राणनाथ, जीवन एक धर्म युद्ध है, लड़ना पड़ेगा,
माँ और बीबी में से तुमको किसी एक को चुनना पड़ेगा. – duniyahaigol
कान खोलकर सुनवा दूँगी,
बेवफाई किये तो दीवार में चुनवा दूँगी. – duniyahaigol
इतिहास पसंद पत्नी | History Likes Wife
मुझे तुम्हारे खानदान के बारे में सब पता है,
पत्नी से जो पति बहस करें, ये उसकी खता है. – duniyahaigol
भविष्यवाचक पत्नी | Prophetic Wife
मुझ जैसी पत्नी तुमको सात जन्मों में नही मिलेगी,
जितनी सेवा मैं कर देती हूँ उतना कोई और नही करेगी. – duniyahaigol
भ्रमित पत्नी | Confused Wife
ये कैसा पहन लिए हो जामा,
तुम आदमी हो या पजामा. – duniyahaigol
स्वार्थी पत्नी | Selfish Wife
जब आप से सोने का हार पाऊँगी,
तब आपके मामा यहाँ शादी में जाऊँगी. – duniyahaigol
अर्थशास्त्री पत्नी | Economist Wife
ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर सब घर पर करते हो,
फिर तुम यह बताओ, इतना पैसा कहाँ खर्च करते हो. – duniyahaigol
आज्ञाकारी पत्नी | Obedient Wife
आप की आज्ञा हो तो पैर दबाऊं,
स्वामी, आज खाने में क्या बनाऊं. – duniyahaigol
धार्मिक पत्नी | Religious Wife
आपको थोड़ा सुबह उठना चाहिए,
स्नान करके पूजा-पाठ करना चाहिए.- duniyahaigol
शक्की पत्नी | Suspicious Wife
आज कल हर दिन आप लेट आ रहे है,
घर से बाहर क्या-क्या गुल खिला रहे है. – duniyahaigol
बातूनी पत्नी | Talkative Wife
शादी के बाद काम में कितना व्यस्त रहते हो,
बताओ क्यों? तुम मुझे बड़ा कम बात करते हो. – duniyahaigol
अगर आपको भी अपनी पत्नी की कोई आदत परेशान करती है, तो आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है आप अपनी पत्नी से बातचीत करके और समस्या का समाधान निकाल सकते हैं। परेशान होकर कभी भी लड़ाई ना करें, ऐसा करने से स्थिति और बेकार हो सकती है। अगर आपको दोस्तों यह आर्टिकल पसंद आया है कोई आर्टिकल आप अपने उन दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं जो अपनी पत्नी से परेशान है। इसी प्रकार की शायरी स्टेटस कोट्स इमेज पढ़ने के लिए हमारे साथ बना रहे।
शुभ विवाह शायरी – शादी मुबारक शायरी & Shubh Vivah Shayari in Hindi for Whatsapp & Marriage Card