Home मनोरंजन Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Actress Divya Bhatnagar Death News in Hindi:...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Actress Divya Bhatnagar Death News in Hindi: ऐक्ट्रेस दिव्या भटनागर की मृत्यु इस कारण हुई है ?

हेलो दोस्तों, स्टार प्लस का पॉपुलर टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है की टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar’s) का कोरोना के कारण आज यानि 7 दिसंबर 2020 को निधन हो गया है। इस खबर के सामने आने के बाद न केवल दिव्या के परिवार को झटका पहुंचा है बल्कि टीवी इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े सेलिब्रिटी को भी दिव्या के जाने का बेहद दुख है। सीरियल इंडस्ट्री में दिव्या की मृत्यु की खबर आने के बाद शौक की लहर दौड़ गई है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘सिलसिला प्यार का’, ‘संवारे सबके सपने प्रीतो’ और ‘विश’ जैसे टीवी शोज में दिव्या भटनागर को हम देख चुके है। दिव्या कुछ समय पहले करो ना महामाई से संक्रमित हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन दिव्या की स्थिति में कोई सुधार देखने को नहीं मिला और उनके हालात दिन प्रतिदिन बच्चे बदतर होते चले गए, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दिव्या को वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था।

श्रद्धांजलि HD इमेज फ़ोटो – Death Shradhanjali Pic Picture Wallpaper DP for WhatsApp Facebook

Popular TV Serial Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Actress Divya Bhatnagar Death Reason in Hindi, Celebs Reactions | पॉपुलर टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर निधन
Actress Divya Bhatnagar Death

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीच में दिव्या भटनागर की तबीयत में सुधार देखने को मिला था, लेकिन इसके बावजूद उनका निधन हो गया हैं। दिव्या के निधन के बाद कई बड़ी हस्तियों ने दुख जताया है, देवोलीना भट्टाचार्जी और शिल्पा शिरोडकर दिव्या के साथ काम कर चुके हैं उन्होंने भी ऑनलाइन इंस्टाग्राम पर दुःख जताया है।

श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

बिग बॉस सीजन 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी देवोलीना ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar’s) के साथ वाली तस्वीर शेयर की है, साथ ही देवोलीना भावुक कैप्शन लिखते हैं “‘जब कोई किसी के साथ नहीं होता था तो बस तू ही होती थी..दिवू तू ही तो मेरी अपनी थी, जिसे मैं डांट सकती थी, जिससे रूठ सकती थी। दिल की बात कह सकती थी। मैं जानती हूं कि जिंदगी बहुत मुश्किल रही तेरी। दर्द बर्दाश्त के बाहर था। लेकिन जानती हूं कि तू आज अच्छी जगह पर होगी, जहां न तो कोई दुख, तकलीफ और धोखा होगा और न ही फरेब और झूठ जैसी चीजें होंगी। मैं तुम्हें बहुत याद करूंगी दिवू। तू भी जानती थी कि मैं तुझसे कितना प्यार करती थी, परवाह करती थी। बड़ी तू थी पर बच्ची भी तू ही थी। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे। जहां भी है तू अभी बस खुश रह। तुम बहुत याद आओगी। बहुत जल्दी चली गईं तुम। ओम शांति।” अंकिता लोखंडे से लेकर काजल पिसल, तान्या शर्मा और कई सिलेब्रिटीज ने भी दिव्या भटनागर के निधन पर शोक जताया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aalisha Panwar (@aalishapanwar157)

श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here