हेलो फ्रेंड्स, आज हम आर्टिकल में आपके साथ साधना करने वाले हैं “Bachpan Children Shayari Status Quotes Images in Hindi” आपकी काफी में यह सुना होगा की “बच्चे होते हैं मन के सच्चे“, “बच्चे भगवान का रूप होते हैं” इत्यादि लेकिन क्या आपको मालूम है एक समय पर आप भी बच्चे हुआ करते थे, हर व्यक्ति को अपना बचपन जरूर याद आता है। हर किसी व्यक्ति का बचपन बेहद सुनहरा और चुलबुला होता है, अब बचपन में बताई गई सभी यादें बड़े होने के बाद बेहद याद आती है, और 100% संभावना है कि आपको भी अपने बचपन की याद जरूर आती होगी, और अक्सर आप ही अपने आप से यह कहते होंगे कि “बचपन काफी अच्छा होता है”, तो चलिए बचपन की यादों को फिर एक बार ताजा करते हुए इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं।
Janmdin ki Badhai 2021 | जन्मदिन सुविचार | Janmdin Mubarak
2 Line Shayari on Bachpan
बचपन में बिताई गई बचपन की यादें हमें समय-समय पर याद आती रहती है, बचपन में बिताया गया हर लम्हा बेहद सुनहरा और खुशहाल होता है। बचपन में बिताए गए सभी लमहे अक्सर जवानी में याद आते हैं। बड़े होने के बाद हम रोजमर्रा की जिंदगी में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि हम अपने आप को थोड़ा सा भी समय नहीं दे पाते, ऐसी परिस्थिति में हमें अपने बचपन की याद सताती है। वर्तमान समय के बच्चों की बात करें तो स्कूल बैग और माँ-बाप के सपनों का बोझ तले बच्चे दबते चले जा रहे है। साथ ही आज के दौर के बच्चे आउटडोर गेम की बजाए इंडोर गेम खेलना पसंद करने लगे हैं, मोबाइल फोन पर घंटा ऑनलाइन गेम खेल कर बच्चे अपना बचपना खत्म कर रहे हैं। यही कारण है कि बच्चे अब ढंग से खेल भी नहीं पाते हैं।
असीर-ए-पंजा-ए-अहद-ए-शबाब कर के मुझे, कहाँ गया मेरा बचपन ख़राब कर के मुझे
इक खिलौना जोगी से खो गया था बचपन में, ढूँडता फिरा उस को वो नगर नगर तन्हा ~जावेद अख़्तर
कई सितारों को मैं जानता हूँ बचपन से, कहीं भी जाऊँ मेरे साथ साथ चलते हैं ~बशीर_बद्र
कुछ नहीं चाहिए तुझ से ऐ मेरी उम्र-ए-रवाँ, मेरा बचपन मेरे जुगनू मेरी गुड़िया ला दे -नोशी गिलानी
दादाजी ने सौ पतंगे लूटीं, टाँके लगे, हड्डियाँ उनकी टूटी, छत से गिरे, न बताया किसी को,
शैतानी करके सताया सभी को, बचपन के किस्से सुनो जी बड़ों के। ~रमेश तैलंग
यारों ने मेरे वास्ते क्या कुछ नहीं किया, सौ बार शुक्रिया अरे सौ बार शुक्रिया बचपन तुम्हारे साथ गुज़ारा है दोस्तो ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तो
बच्चों के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं: Happy Birthday Wishes Messages Quotes Shayari for Kids in Hindi
बचपन शायरी
ना कुछ पाने की आशा ना कुछ खोने का डर
बस अपनी ही धुन, बस अपने सपनो का घर
काश मिल जाए फिर मुझे वो बचपन का पहर
झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम
ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम
बचपन भी कमाल का था
खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें
या ज़मीन पर
आँख बिस्तर पर ही खुलती थी !!
काग़ज़ की कश्ती थी पानी का किनारा था,
खेलने की मस्ती थी ये दिल अवारा था।
कहाँ आ गए इस समझदारी के दलदल में,
वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था।
सुकून की बात मत कर ऐ दोस्त
बचपन वाला इतवार अब नहीं आता
किसने कहा नहीं आती वो बचपन वाली बारिश,
तुम भूल गए हो शायद अब नाव बनानी कागज़ की
बचपन पर शायरी
मुखौटे ✒ बचपन में देखे थे, मेले में टंगे हुए,
समझ बढ़ी तो देखा लोगों पे चढ़े हुए.
फिर से ✒बचपन लौट रहा है शायद,
जब भी नाराज होता हूँ खाना छोड़ देता हूँ.
आजकल आम भी पेड़ से खुद गिरके टूट जाया करते हैं
छुप छुप के इन्हें तोड़ने वाला अब ✒ बचपन नहीं रहा.
वो ✒ बचपन की नींद अब ख्वाब हो गई,
क्या उमर थी कि, शाम हुई और सो गये.
दहशत गोली से नही दिमाग से होती है,
और दिमाग तो हमारा ✒ बचपन से ही खराब है.
✒ बचपन में भरी दुपहरी नाप आते थे पूरा गाँव,
जब से डिग्रियाँ समझ में आई, पाँव जलने लगे.
बेटा होने पर बधाई सन्देश | Beta Hone Par Badhai Message in Hindi for Whatsapp & FB
Mera Bachpan Shayari
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती चली जाती है, तो आप पर जिम्मेदारियां भी बढ़ते चली जाती है। तो बचपना बहुत ही याद आता हैं. माँ-बाप के साथ बिताएं पल याद आते हैं और बचपन में बताई गई सभी याद आने लगती है। फिर आप अपने आप से बात करते हुए कहते हैं कि काश !!! ये जिन्दगी बचपने में ही थम जाती तो कितना अच्छा होता ! और पूरी उम्मीद है आपने भी ऐसा जरूर बोला होगा।
काश मैं लौट जाऊं…
बचपन की उन हसीं वादियों में ऐ जिंदगी
जब न तो कोई जरूरत थी और न ही कोई जरूरी था!
जब दिल ये आवारा था,
खेलने की मस्ती थी।
नदी का किनारा था,
कगज की कश्ती थी।
ना कुछ खोने का डर था,
ना कुछ पाने की आशा थी।
कुछ अपनी हरकतों से,
तो कुछ अपनी मासूमियत से,
उनको सताया था मैंने,
कुछ वृद्धों और कुछ वयस्कों को,
इस तरह उनके बचपन से मिलाया था मैंने।
माना बचपन में, इरादे थोड़े कच्चे थे।
पर देखे जो सपने, सिर्फ वहीं तो सच्चे थे।
आसमान में उड़ती…
एक पतंग दिखाई दी…
आज फिर से मुझ को..
मेरी बचपन दिखाई दी..
बिना समझ के भी, हम कितने सच्चे थे,
वो भी क्या दिन थे, जब हम बच्चे थे।
कोई तो रूबरू करवाए बेखौफ बीते हुए बचपन से..मेरा फिर से बेवजह मुस्कुराने का मन है..!!
दिल अब भी बचपना है
बचपन वाले सपने
अब भी ज़िंदा हैं!
Heart Touching Bachpan Shayari
वो क्या दिन थे…
मम्मी की गोद और पापा के कंधे,
न पैसे की सोच और न लाइफ के फंडे,
न कल की चिंता और न फ्यूचर के सपने,
अब कल की फिकर और अधूरे सपने,
मुड़ कर देखा तो बहुत दूर हैं अपने,
मंजिलों को ढूंडते हम कहॉं खो गए,
न जाने क्यूँ हम इतने बड़े हो गए,
गाँवो में है
फटेहाल नौनीहाल
व भूखा किसान
फिर भी हुक्म के तामील में
लिख रहे मेरा भारत महान
मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना, ? क्युंकी मेरी दुश्मनी का नुकसान सह ? नही पाओगे…!
कमज़ोर ? पड़ गया है, मुझसे तुम्हारा ताल्लुक, ☺️ या कहीं और सिलसिले मजबूत ? हो गए हैं.
सारी दुनियाँ मैं ईद है, ? लेकिन हमारा चाँद आज ? भी गुम है.
इक ? चुभन है कि जो बेचैन किए रहती ? है, ऐसा लगता है कि कुछ टूट गया है ? मुझ में.
Smiles Quotes & Shayari in Hindi for Whatsapp
Bachpan Ki Dosti Shayari
इस आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि आपको इस आर्टिकल में क्या कुछ मिलने वाला है – बचपन शायरी, बचपन पर शायरी , बचपन की याद शायरी , बीते हुए बचपन की शायरी, बचपन के दोस्त पर शायरी, बचपन की दोस्ती पर शायरी, बचपन स्टेटस फॉर व्हात्सप्प , बचपन की यादें फोटो, Mera Bachpan Shayari, Heart Touching Bachpan Shayari, 2 Line Shayari on Bachpan, Bachpan Ki Dosti Shayari, Bachpan Attitude Status इत्यादि जिन्हें आप अपनी बचपन की तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
बचपन भी कमाल का था खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर आँख बिस्तर पर ही खुलती थी !!
झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम
सुकून की बात मत कर ऐ दोस्त बचपन वाला इतवार अब नहीं आता
कितने खुबसूरत हुआ करते थे बचपन के वो दिन सिर्फ दो उंगलिया जुड़ने से दोस्ती फिर से शुरु हो जाया करती थी
रोने की वजह भी न थी न हंसने का बहाना था क्यो हो गए हम इतने बडे इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था…..
चले आओ कभी टूटी हुई चूड़ी के टुकड़े से, वो बचपन की तरह फिर से मोहब्बत नाप लेते हैं..
आते जाते रहा कर ए दर्द तू तो मेरा बचपन का साथी है
Bachpan Attitude Status
चले आओ कभी टूटी हुई चूड़ी के टुकड़े से
वो ✒ बचपन की तरह फिर से मोहब्बत नाप लेते हैं.
बचपन से हर शख्स याद करना सिखाता रहा,
भूलते कैसे है ? बताया नही किसी ने.
आते जाते रहा कर ए दर्द
तू तो मेरा ✒ बचपन का साथी है.
देर तक हँसता रहा उन पर हमारा ✒ बचपना,
जब तजुर्बे आए थे संजीदा बनाने के लिए.
कोई मुझको लौटा दे वो ✒ बचपन का सावन,
वो कागज की कश्ती वो बारिश का पानी.
Children Shayari
एक हाथी एक राजा एक रानी के बग़ैर,
नींद बच्चों को नहीं आती कहानी के बग़ैर.
आज भी याद आता है
बचपन का वो खिलखिलाना
दोस्तों से लड़ना, रूठना, मनाना
बचपन के दिन शायरी
मेरा बचपन भी साथ लाया,
जब भी मेरे गाँव से कोई आया.
माँ, पिता, शरारतें, आँसू का जिसमें किस्सा है,
बचपन ही मेरी जिन्दगी का बेहतरीन हिस्सा है.
जब भी आवाज लगाता है खिलौने वाला,
कितने बच्चों की ख्वाहिशें आज भी टूट जाती है.
Bachpan Status in Hindi
हँसते खेलते गुजर जाए वैसी शाम नहीं आती हैं,
होठों पर अब बचपन वाली मुस्कान नहीं आती हैं.
दिल का सुकून और होठों का मुस्कान लौटा दे,
बता ऐ जिंदगी में ऐसा क्या करू तेरे लिए…
जिन्दगी जब भी सुकून दे जाती हैं,
ऐ बचपन हमें तेरी याद आती हैं.
आसमान में उड़ती एक पतंग दिखाई दी,
आज फिर से मुझ को मेरी बचपन दिखाई दी.
अगर आपको भी शायरियों को पढ़ने के बाद अपने बचपन की याद आ गई है तो आप अब इस आर्टिकल को अपने बचपन के दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। साथ ही साथ आप अपने बचपन की यादों के कुछ सुनहरे लमहे कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं। इसी प्रकार के स्टेटस, कोट्स, शायरी इत्यादि पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
Best Dadi Maa Quotes & Shayari in Hindi – दादी माँ स्टेटस इन हिंदी