Home सुर्खियां MDH Owner Mahashay Dharampal Gulati Passes Away Due to Heart Attack: ...

MDH Owner Mahashay Dharampal Gulati Passes Away Due to Heart Attack: एमडीएच कंपनी के मालिक का निधन

MDH Mahashay Dharampal Gulati Death News in Hindi: एमडीएच मसाले बनाने वाली कंपनी के मालिक धर्मपाल गुलाटी (Mahashay Dharampal Gulati) का आज निधन हो गया है, मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है, वही यह भी कहा जा रहा है की यह खबर पूरी तरह से झूठ है। वह 98 साल के थे। बताया जा रहा है कि धर्मपाल गुलाटी ने दिल्ली के माता चंदन देवी हॉस्पिटल में 3 दिसंबर को सुबह 6 बजे आखिरी सांस ली।

MDH Mahashay Dharampal Gulati Wiki/Bio in Hindi: एक तांगे वाले से मसालों की कंपनी के मालिक बनने तक का सफर

MDH Mahashay Dharampal Gulati Wiki/Bio Struggle & Success Story in Hindi | सफलता पाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। सफलता ऐसे ही नहीं मिलती, हरेक बड़े इंसान की सफलता के पीछे संघर्ष छिपा होता है।
MDH Mahashay Dharampal Gulati wiki bio in hindi

MDH Mahashay Dharampal Gulati

आपको बता दें कि fail होने के बाद इन्होंने स्कूल जाना छोड़ दिया था। धर्मपाल के पिताजी ने इन्हें काम सिखाने के लिए दुकान पर भेजना शुरू कर दिया था। आपको बता दें कि इनका किसी भी कार्य मे मन नही लगता था और 15 साल की उम्र तक इन्होंने काफी सारे काम बदले थे। आपको बता दें कि सियालकोट लाल मिर्च के लिए मशहूर था इसीलिए इनके पिता ने एक छोटी सी दुकान खुलवा दी थी। आपको बता दें कि यह दुकान धीरे धीरे अच्छे से चलने लगी थी। आपको बता दें कि 1947 में देश आजाद होने के बाद सियालकोट को पाकिस्तान का हिस्सा बना दिया गया था। आपको बता दें कि इसके बाद धर्मपाल और इनके परिवार वाले पाकिस्तान छोड़कर दिल्ली आ गए थे।

 

MDH Mahashay Dharampal Gulati Struggle & Success Story in Hindi

आपको बता दें कि जब यह पाकिस्तान छोड़ कर दिल्ली आए थे तो इनके पास सिर्फ 1500 रुपये थे। उन्होंने 650 रूपये में घोड़ा गाड़ी खरीदी और फिर उसी से गुजारा करने लगे फिर उन्हें लगा कि इतने पैसे से कुछ नही हो सकता है। आपको बता दें कि धर्मपाल को मसाले का अच्छा ज्ञान था और उन्होंने मसाले पीस कर बेचने शुरू कर दिए और शुद्ध मसालों के कारण उनका व्यापार बढ़ता गया। आपको बता दें कि मेहनत की वजह से उनकी 1996 में दिल्ली में मसाले की फैक्ट्री खुल गई थी।

धीरे धीरे उन्होंने काफी सारी सफलता हासिल कर ली और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। आज MDH पूरे विश्व भर में एक बड़ी कंपनी बन चुकी हैं। आज 100 से ज्यादा देशो में इनके मसाले सप्लाई होते हैं। आपको बता दें कि धर्मपाल एक समाज सेवक भी है और आज उनकी वजह से काफी सारे स्कूल और हॉस्पिटल भी खुल चुके हैं। जय हिंद।

MDH Mahashay Dharampal Gulati Wiki/Bio in Hindi: एक तांगे वाले से मसालों की कंपनी के मालिक बनने तक का सफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here