हेलो दोस्तों, जैसा कि आप सभी को मालूम है बड़े जोरों शोरों से पंजाब और हरियाणा के किसान केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इस किसान आंदोलन को न केवल किसानो ने सपोर्ट किया है बल्कि बॉलीवुड, बॉलीवुड और हरियाणा इंडस्ट्री की इस आंदोलन को सपोर्ट किया है। कई सेलिब्रिटीज ट्विटर पर किसानों के सपोर्ट में कई ट्वीट कर चुके हैं, और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने भी ट्विटर पर किसानों का सपोर्ट किया, लेकिन ट्रोलर्स ने ट्रोल कर दिया, न केवल ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल किया बल्कि कुछ लोगो ने उनके साथ ट्विटर पर बदतमीजी की, लेकिन जिस आप सभी को मालूम है कपिल शर्मा चुप रहने वालों में से नहीं है, और उन्होंने ट्रोलर्स को अपने अंदाज़ में जवाब दिया ! कपिल शर्मा ने ट्रोलर्स को क्या कुछ कहा यह जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Farmers Protest Delhi Live Update: पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली में क्यों आंदोलन कर रहे हैं ?
kapil Sharma Trolled for Supporting Farmers News In Hindi
दरअसल, किसानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कपिल ने अपने ओफ्फिसल टि्वटर अकाउंट ट्वीट किया, जिसमे उन होने लिखा की “किसानों के मुद्दे को राजनीतिक रंग ना देते हुए बातचीत से इस मसले का हल निकालना चाहिए। कोई भी मुद्दा इतना बड़ा नहीं होता के बातचीत से उसका हल ना निकले। हम सब देशवासी किसान भाइयों के साथ हैं। यह हमारे अन्नदाता हैं। #farmers,, | कपिल के इस ट्वीट पर एक यूजर ने बड़े बदतमीज लहजे में कमेंट किया और लिखा ” ‘कॉमेडी कर चुप चाप, राजनीति करने की कोशिश मत कर ज्यादा किसान हितैशी बनने की कोशिश मत कर, जो काम तेरा है उस पर फोकस रख’।”
किसान दिवस मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज
आप इस बात से कितना सहमत करते हैं कि इस ट्वीट को पढ़ कर किसी को भी गुस्सा आ जाएगा ? वही सब कपिल के साथ हुआ लेकिन कपिल शर्मा ने बढ़े ही धैर्य के साथ जवाब देते हुए लिखा, ‘भाई साहब मैं तो अपना काम कर ही रहा हूं, कृपया आप भी करें, देशभक्त लिखने से कोई देशभक्त नहीं हो जाता, काम करें और देश की तरक़्क़ी में योगदान दें। 50 rs का रीचार्ज करवा के फ़ालतू का ज्ञान ना बांटे। धन्यवाद #JaiJawanJaiKissan’। कपिल शर्मा के अलावा कई बड़े सेलिब्रिटी किसानों का समर्थन कर चुके हैं, जिसमें दिलजीत दोसांझ, गुरु रंधावा, तापसी पन्नू, सोनू सूद, सिद्धू मूसे वाला इत्यादि सम्मिलित है। दिल्ली चलो और किसान आंदोलन से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Celebrities (Tweets) for Supporting Farmers
Government should sit with the farmers and sort the bill.
We all are from farmers families and i stand with our very own farmers 🙏God bless our Farmers 🙏
— Guru Randhawa (@GuruOfficial) November 29, 2020
Baba BHALI Karey 🙏🏾
ANG SANG SAHAI HOVE🙏🏾 pic.twitter.com/8w0lEgfC2J
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) November 26, 2020
अन्नदाता सुखी भव:
🙏🏼🙏🏼🇮🇳🇮🇳— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) November 26, 2020
Chalo now let’s not waste time and quickly #BoycottFood come on twitter you can do it 💪🏼 https://t.co/vXaVsTjdMq
— taapsee pannu (@taapsee) November 27, 2020
किसान मेरा भगवान। 🙏
— sonu sood (@SonuSood) November 26, 2020