हेलो दोस्तों नमस्कार, बॉलीवुड के एक्टर अजय देवगन की पत्नी काजोल के इंस्टाग्राम पर 11 मिलियन यानी 1 करोड़ 10 लाख फॉलोअर्स हो गए है। काजोल ने अपने 11 मिलियन फॉलोअर्स होने पर अपने फैंस को इंस्टाग्राम पर लाइव आकर शुक्रिया कहा। इस दौरान काजोल ने अपनी Upcoming Film और ऑनलाइन डेब्यू फिल्म त्रिभंगा के बारे में प्रशंसको को जानकारी दी। फिल्म को अगले साल यानि 2021 जनवरी के महीने में रिलीज़ किया जा सकता है। जैसा की आप सभी को मालूम है काजोल की फिल्मे हमे काफी लंबे समय से देखने को नहीं मिली है, और काजोल के फैंस को उनकी फिल्म का बड़े बेसब्री से इंतज़ार है, और जल्द ही हमे फिर एक बार काजोल देखने को मिलने वाली है, और काजोल इस फिल्म के जरिए ऑनलाइन पर डेब्यू करने जा रही है।
Ravi Teja Upcoming Khiladi Movie Review: रवि तेजा की फिल्म खिलाड़ी कास्ट बजट रिलीज़ डेट और ट्रेलर
काजोल अपने ओफ्फिसल इंस्टाग्राम पर लाइव आती है और कहती है की ‘मेरी अगली फिल्म ‘त्रिभंगा’ को जनवरी में आने की उम्मीद है। फिल्म की कहानी तीन महिलाओ पर आधारित है, जो की काफी दिलचस्प है। काजोल ने बताया की उन्हें फिल्म में काम करने में काफी मजा आया, खास बात यह रही की इस फिल्म के साथ बतौर प्रोड्यूसर अजय देवगन भी अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म को सबसे प्रसिद्ध OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर लांच किया जायेगा।
Chhalaang Movie Review in Hindi डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है छलांग फिल्म
View this post on Instagram
A story about three women who dance to their own beat, #Tribhanga shows you the perfection in imperfection. @mipalkar @tanviazmi @renukash and I can't wait to show you our world!💃💃💃 @ajaydevgn @ADFFilms @Banijayasia @sidpmalhotra @ParagDesai @NegiR @deepak30000 pic.twitter.com/9kZ1GoAj73
— Kajol (@itsKajolD) July 16, 2020
आपकी जानकारी के लिए बता दे वैसे तो इस फिल्म की जानकारी अजय देवगन ने पिछले साल ही दे दी थी। लेकिन अब यह देखना होगा की फिल्म को जनवरी में लॉच किया जायेगा या फिर नहीं। मल्टी जनरेशनल फ़िल्म त्रिभंगा की कहानी तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में तीन अलग-अलग पीढ़ियों की महिलाएं एक ही घर में एक साथ रहती है। फिल्म में काजोल मुख्य भूमिका में देखने को मिल रही है, और करेक्टर काफी दमदार है। लेटेस्ट न्यूज़ न्यूज़ जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Bheemasena Nalamaharaja (Kannada) Motion Poster Review: फिल्म की कास्ट और रिलीज़ डेट जाने