दोस्तो जब भी मनोरंजन की बात आती है तो टेलीविजन का नाम हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। आज टेक्नोलॉजी के बदलते हुए टेलीविजन मे भी काफी सारे बदलाव लगातार आते जा रहे हैं। आज जब भी हम टीवी खरिदने के बारे में सोचते है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले नाम आता है LCD टीवी का। आपको बता दें कि आज के जमाने में LCD स्क्रीन का प्रयोग काफी जगह किया जाता है जैसे कि डीवीडी प्लेयर, वीडियो गेम और आज कल घड़ियों में भी LCD स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपको भी नही पता है कि LCD का पूरा मतलब क्या होता है तो आज हम आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। What is Full Form PDF
LCD Kya Hai
आपको बता दें कि LCD एक इलेक्ट्रॉनिक ऑप्टिकल डिवाइस होता है जो कि लिक्विड क्रिस्टल से भरा होता हैं। यह रंग या फिर मोनोक्रोम में Images पैदा करने के लिए रिफ्लेक्टर के सामने रखा जाता है। आपको बता दें कि आज के जमाने में LCD का प्रयोग काफी सारे एप्लायंस में किया जाता है जैसे कि मॉनिटर और टेलीविज़न में। इसके अलावा छोटे LCD का इस्तेमाल कैलकुलेटर, स्मार्टफोन और घड़ियों में काफी ज्यादा किया जाता है। आपको यह तो पता चल गया है कि LCD होता क्या है। आइये इसका पूरा नाम जानते हैं। KB, MB, GB, & TB Full Form
LCD Ka Full Form
आपको बता दें कि LCD का पूरा नाम होता है “Liquid Crystal Display”। आपको LCD का पूरा नाम पता चल चुका है। अब हम आपको बताने वाले हैं कि LCD काम कैसे करता है। अगर हम LCD के टाइप के बारे में बात करे तो यह 2 प्रकार के होते हैं
- Dynamic Scattering Display (DSD)
- Field Effect Display (FED)
आपको बता दें कि LCD को Electronic Visual Display) के रूप में परिभाषित किया जा सकता है। इसमे अंदर लिक्विड क्रिस्टल भरे होते हैं। आपको बता दें कि लिक्विड क्रिस्टल एक ऐसा पदार्थ है जोकि Electric Charges के आधार पर बदलता रहता है। आपको बता दें कि एलसीडी में कुछ Polarized Filters होते हैं, जिन्हें Light के साथ Angle बनाकर लगाया जाता है। आपको बता दें कि जैसे ही क्रिस्टल पर लाइट पड़ती हैं तो उस लाइट को modulate करने पर इमेज का निर्माण होता है। LCD स्क्रीन पर इस इमेज को लाने के लिए LCD पैनल के पीछे बैक लाइट का इस्तेमाल किया जाता है। आपको बता दें कि LCD में काफी ब्राइट इमेज देखने को मिलती है और इसकी पिक्चर क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है। आपको बता दें कि ये CRT और LED की तुलना में काफी कम बिजली पीता है। आपको LCD में बेहतरीन कंट्रास्ट देखने को मिल सकता है। Mom, Maa & Mother Full Form
Conclusion
तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपको यह जानने को मिला है कि LCD क्या होता है, इसका फुल फॉर्म क्या होता है। यह कितने प्रकार के होते है , यह काम कैसे करता है और LED के मुकाबले यह कितनी कम बिजली खाता है। आशा करते हैं कि आपको आज देख न्यूज़ के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको LCD के बारे में काफी सारी जानकारी प्राप्त हो गयी होगीं। अगर आपको भी हमारी यह जानकारी काफी ज्यादा पसंद आई है तो लाइक, शेयर और कमेंट करे। जय हिंद।EMI Full Form