आज हम बात करने वाले है ज़ी 5 (Zee5) पर रिलीज़ होने वाली नई वेब सीरीज पाइजन 2 (Poison 2) के बारे मैं, पहले ये फिल्म अप्रैल के महीने में 30 तारीख को रिलीज़ होने वाले थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण ये वेब सीरीज़ होने से रोक दी गई और अब ये वेब सीरीज़ 16 अक्टूबर को ज़ी 5 पार्ट रिलीज़ होने जा रही है, जिसके बारे में हम आपको आगे बातएंगे, जिसे जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Poison Season 1 जो 2019 के अप्रैल के महीने में रिलीज़ हो चुकी है अब सीज़न 2 के साथ अक्टूबर के महीने में रिलीज़ होने जा रही है। ये फिल्म डायरेक्टर विशाल पंड्या द्वारा बनाई गई है और रेहान खान द्वारा लिखी गई है। फिल्म के प्रोडूसर सुज़न्ना घई। हेमंत रुपरेल और रणजीत ठाकुर है। इस फिल्म को लीड कास्ट कर रहे है आफताब शिवदासानी, रानी लष्मी और पूजा चोपड़ा इनके साथ-साथ बहुत समय बाद राहुल देव भी इस फिल्म मैं दिखाई देंगे। माना जा रहा है की इसमें 11 एपिसोड है जो इसे रोमांचक मोड़ ले जाएंगे।
फिल्म की शुटिंग मुंबई में की गई है और अब यह सीजन रिलीज़ होने को तैयार है। पाइजन सीजन 1 दर्शको को बेहद पसंद आई थी, अब यह देखना होगा काफी रोचक होगा की सीज़न को को कितना अधिक पसद किया जाता है, और यह सीज़न भी पिछले सीज़न की तरह हिट होने वाल है ? क्या आप इस सीज़न को देखने वाले है ? हमे कमेंट करके जरूर बताए और साथ ही साथ यह भी बातये की आपको इस वेब फिल्म में क्या पसंद आया और आप इसे क्यों देखने वाले है। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरे पढ़ने के लिए देख न्यूज़ के साथ बने रहे।