जैसा की आप सभी मालूम है की 2 दिनों से सोशल मीडिया पर बाबा का ढाबा छाया हुआ है, केवल सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि न्यूज़ चैनल पर भी “बाबा का ढाबा” के बारे में चर्चा की जा रही है और देश का हर एक दूसरा व्यक्ति ढाबे के बारे में जान चूक है। पहले इस ढाबे पर कुछ चुनिंदा लोग आया करते थे लेकिन अब एक फ़ूडब्लॉगर द्वारा बनाई गई वीडियो जो इंटरनेट पर बहुत तेज़ी से वायरल हो गई है, और अब इस ढाबे पर हज़ारो लोगो की भीड़लग चुकी है। लेकिन आप सभी यह बात जानते है लेकिन क्या आप जानते है “बाबा का ढाबा” ऑनलाइन हो गया है। इसका मतलब यह है की अब आप इस ढाबे के स्वाद का लुत्फ घर पर बैठे-बैठे उठा सकेंगे। जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने अब आप बाबा का ढाबा से खाना ऑनलाइन मंगवा सकते है।
आपको बता दे की देश की बड़ी ऑनलाइन फूड आर्डरिंग कंपनी जोमेटो (Zomato) ने बाबा को अपने App में लिस्ट कर लिया है, जोमेटो ने अपने ओफ्फिसल ट्विटर अकाउंट पर लिखा की ‘बाबा का ढाबा’ अब जोमैटो पर लिस्टेड है। हमारी टीम वहां के बुजुर्ग दंपति के साथ काम कर रही है ताकि भोजन डिलिवरी शुरू हो सके।’
Baba ka Dhaba Address Delhi and Contact Number
Block B, Shivalik Colony, Malviya Nagar, New Delhi (Contact Number – +919910536700)
इसके बाद जोमेटो ने एक और ट्ववीट किया जिसमें इसी तरह से दूसरे जरूरतमंदों की मदद करने का भरोसा दिया
जोमैटो की ओर से ट्वीट में कहा गया, ‘हमारा ध्यान इस ओर दिलाने के लिए इंटरनेट पर मौजूद अच्छे लोगों का शुक्रिया। वहां कई अन्य बाबाओं के ढाबे हैं, जिन्हें मदद की ज़रूरत है। यदि आप ऐसे किसी आउटलेट को जानते हैं, तो उनके विवरण साझा करने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएं। हम वादा करते हैं कि हम वही करेंगे जो हम मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ कर सकते हैं।
UPDATE: baba ka dhaba is now listed on zomato and our team is working with the elderly couple there to enable food deliveries
thank you to the good people of the internet for bringing our attention to this ❤️
— zomato india (@ZomatoIN) October 8, 2020
इसी बीच बाबा के ढाबे में एडवरटाईजमेंट करने वाली कंपनियों की भी भीड़ लग गई, कई कंपनियों ने अपना प्रचार ढाबे पर चिपका दिया, वही आधा दर्जन आनलाइन पेमेंट लेने वाली कंपनियों ने भी वहा अपने क्यू आर कोड वगैरह लगा दिए है। देश और दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।