देखिए! IPL सीजन 10: की आठों टीम की पूरी लिस्ट खिलाड़ी कप्तान नाम विवरण 2017 :- इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के 10 वें सीजन की जोरो शोरो से शुरुआत होने वाली है। इंडियन प्रीमियर लीग का १०वा सीजन अप्रैल के महीने से शुरू हो रहा है। इस साल की नीलामी में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स सबसे महंगे प्लेयर रहे। उन्हें टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 14.5 करोड़ रुपए में खरीदा। वहीं कर्ण शर्मा भारतीय प्लेयर्स में सबसे महंगे रहे। मुंबई इंडियन्स ने उन्हें 3.2 करोड़ में खरीदा। सबसे समझदारी से बोली गुजरात लायंस ने लगाई। उसने सबसे ज्यादा 11 प्लेयर्स खरीदे और सबसे कम 3.85 करोड़ रुपए खर्च किए। वहीं, विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंग्लैंड के बॉलर टैमल मिल्स पर 12 करोड़ खर्च किए। मिल्स इस सीजन के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर रहे।
जाने किस टीम में कौन से खिलाडी है। सभी टीमो की लिस्ट निचे दी गयी है।
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर :
कप्तान: विराट कोहली
बैट्समैनः एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, सरफराज खान, केदार जाधव, ट्रेविड हेड, सचिन बेबी
ऑलराउंडरः क्रिस गेल, शेन वाटसन, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, प्रवीण दुबे
विकेटकीपरःकेएल राहुल
बॉलरः टैमल मिल्स, युजवेंद्र चहल, हर्शल पटेल, एडम मिलने, श्रीनाथ अरविंद, सैम्युअल बद्री, इकबाल अब्दुल्लाह, अवेश खान, तबरैज शम्सी, अनिकेत चौधरी, बिली स्टैनलेक।
गुजरात लायंस :
कप्तान- सुरेश रैना
बैट्समैनःब्रेंडन मैक्कुलम, एरॉन फिंच, जयदेव शाह, जेसन रॉय, चिराग सूरी
ऑलराउंडरःरवींद्र जडेजा, जेम्स फॉक्नर, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन स्मिथ, प्रथम सिंह, अक्षदीप नाथ
विकेटकीपरःदिनेश कार्तिक, ईशान किशन
बॉलरःधवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, एंड्रयू टाई, मनप्रीत गोनी, प्रदीप सांगवान, शिविल कौशिक, शादाब जकाति, नाथू सिंह, बासिल थम्पी, टीएस बरोका, मुनाफ पटेल, शैली शौर्य, शुभम अग्रवाल
राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स :
कप्तान– स्टीवन स्मिथ
बैट्समैनः अजिंक्य रहाणे, फॉफ डु प्लेसिस, उस्मान ख्वाजा, बाबा अपराजित, मनोज तिवारी, मयंक अग्रवाल
ऑलराउंडरः बेन स्टोक्स, आर. अश्विन, मिशेल मार्श, डेनियल क्रिस्टियन, मिलिंद टंडन, राहुल त्रिपाठी
विकेटकीपरः एमएस धोनी, अंकुश बैस
बॉलरःअशोक डिंडा, ईश्वर पांडे, रजत भाटिया, अंकित शर्मा, एडम जम्पा, जसकरन सिंह, दीपक चहर, जयदेव उनदकड़, राहुल चहर, सौरभ कुमार, कैल्लम फरग्युसन
मुम्बई इंडियंस :
कप्तान– रोहित शर्मा
बैट्समैनःअंबाती रायुडू, श्रेयस गोपाल, लेंडल सिमंस, नितेश राणा, सिद्धेश लाड, सौरभ तिवारी, ए. गुरुनाथन
ऑलराउंडरःकीरन पोलार्ड, जे. सुचित, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, दीपक पुनिया, कृष्णप्पा गौतम, कर्ण शर्मा
विकेटकीपरःपार्थिव पटेल, जोस बटलर, जितेश शर्मा, निकोलस पूरन
बॉलरःलसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह, मिशेल जॉनसन, जसप्रीत बुमराह, विनय कुमार, मिशेल मैक्लिंघन, टिम साउदी, कुलवंत खजरोलिया
कोलकाता नाईट राइडर्स :
कप्तान– गौतम गंभीर
बैट्समैनः मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, क्रिस लिन
ऑलराउंडरःशाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, क्रिस वोक्स, रिषी धवन, रोवमैन पॉवेल, संजय यादव, डेरेन ब्रावो
विकेटकीपरः रॉबिन उथप्पा, शेल्डन जैक्सन
बॉलरः ट्रेन्ट बोल्ट, सुनील नारायण, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, उमेश यादव, अंकित सिंह राजपूत, नाथन कोल्टर-नील, इशांक जग्गी, सयान घोष
सनराइजर्स हैदराबादः
कप्तानः डेविड वॉर्नर
बैट्समैनः शिखर धवन, रिकी बुई, केन विलियम्सन, तन्मय अग्रवाल, दीपक हूडा
ऑलराउंडरःयुवराज सिंह, मोएसिस हेनरिक्स, बेन कटिंग, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन
विकेटकीपरःनमन ओझा, एकलव्य द्विवेदी
बॉलरः भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सिराज, राशिद खान, प्रवीण तांबे, सिद्धार्थ कॉल, बिपुल शर्मा, अभिमन्यु मिथुन, बरिंदर सरन, बेन लॉघलिन
दिल्ली डेयरडेविल्सः
कप्तान– जहीर खान
बैट्समैनः श्रेयस अय्यर, करुण नायर, प्रत्यूष सिंह, अंकित बवाने
ऑलराउंडरःजेपी डुमिनी, जयंत यादव, क्रिस मॉरिस, कार्लोस ब्रेथवेट, एंजिलो मैथ्यूज, कोरी एंडरसन, शशांक सिंह
विकेटकीपरःक्विंटन डि कॉक, सैम बिलिंग, संजू सैमसन, रिषभ पंत, आदित्य तारे
बॉलरःकैगिसो रबाडा, पैट कमिंस, एम. अश्विन, खलील अहमद, मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम, अमित मिश्रा, सीवी मिलिंद, नवदीप सैनी
किंग्स इलेवन पंजाबः
कप्तान– मुरली विजय
बैट्समैनःइयान मोर्गन, मनन वोहरा, गुरकीरत मान सिंह, शॉन मार्श, डेविड मिलर, अरमान जाफर, हाशिम अमला, मार्टिन गुप्टिल, रिंकू सिंह
ऑलराउंडरःग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉनिक्स, स्वप्निल सिंह, राहुल तेवतिया, डैरेन सैमी
विकेटकीपरःरिद्धिमान साहा, निखिल नाइक
बॉलरः अक्षर पटेल, वरुण एरॉन, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा, शार्दुल ठाकुर, मोहित शर्मा, मैट हेनरी, केसी करिअप्पा, प्रदीप साहू, टी. नटराजन
कौन सी टीम कितने ओवरसीज खिलाडी और कौन सी टीम में घरेलू खिलाडी है। निचे देखे –
टीम ओवरसीज प्लेयर इंडियन प्लेयर टोटल प्लेयर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 9 15 24
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स 8 18 26
मुंबई इंडियन्स 9 18 27
किंग्स इलेवन पंजाब 9 18 27
सनराइजर्स हैदराबाद 9 16 25
कोलकाता नाइट राइडर्स 8 14 22
गुजरात लायंस 8 19 27
दिल्ली डेयरडेविल्स 9 18 27