हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग सीरियस मैन फिल्म के बारे में, सिरस मैन फिल्म गांधी जयंती यानि 2 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर लॉन्च किया जा रहा है। फिल्म को सुधीर मिश्रा ने डायरेक्ट किया है, फिल्म की कहानी को भुवनेश मांडालिया ने लिखा है, जो मनु जोसफ के इसी नाम से लिखी गई किताब पर आधारित फिल्म ‘सीरियस मेन’ जाति, वर्ग और वर्ण के आधार पर बंटे हुए समाज पर तंज कसती है। आगे हम आपको इस फिल्म से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं, जिसे जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Read Also: Google Pixel 5 Smartphone Review in Hindi
Nawazuddin Siddiqui Serious Men Film Cast & Story
सीरियस मैन फिल्म कास्ट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म में आपको मुख्य भूमिका में देखने को मिलेंगे, इंद्र तिवारी फिल्मी नवाज का साथ देखने को मिलने वाली है, इसके अलावा आपको फिल्म में नासिर, एक्स आकाशदास, संजय नार्वेकर और श्वेता बसु प्रसाद देखने को मिलने वाले है, सभी कलाकारों ने फिल्म में शानदार कला का प्रदर्शन कियास है, जिसकी एक झलक आप इनके ट्रेलर में भी देख सकते हैं।
Read Also: Redmi 9A Smartphone Review in Hindi
सीरियस मैन फिल्म की कहानी की बात करे तो मूवी की स्टोरी एक तमिल दलित परिवार के इर्द गिर्द घूमती है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी फ़िल्म में अय्यन मणि का किरदार निभा रहे हैं, वह अपने बेटे अक्षत दास को जीवन में वह सबकुछ पाता हुआ देखना चाहता है। जो इस पक्षपाती समाज में उसे नहीं मिल पाया- बराबरी का अवसर और समाज के हर वर्ग से इज्जत। इसके अलावा फिल्म में आपको नवाजुद्दीन सिद्दीकी के कई शानदार डायलॉग सुनने को मिलने वाले हैं। फिल्म बेहद रोचक होने वाली है, इसका अनुमान फिल्म के ट्रेलर से लगाया जा सकता है। फिल्म कलेक्शन और एंटरटेनमेंट न्यूज़ हिंदी में पढ़नेके लिए हमारे साथ बने रहे
Read Also: Realme SLED 4K Smart TV Review in Hindi