Home सुर्खियां Delhi News in Hindi – पानी सप्लाई और सीवेज नेटवर्क को अब...

Delhi News in Hindi – पानी सप्लाई और सीवेज नेटवर्क को अब PRIVATE कंपनिया संभालेगी ?

Delhi Latest News In Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम दिल्ली वासियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर ले कर आये है, देश के राजधानी दिल्ली में पानी सप्लाई और सीवेज नेटवर्क का संचालन रखरखाव और प्रभंदक प्रिवेट कंपनी संभालेगी। 24 सितंबर यानि गरुवार को दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) (DJB) की बैठक में चेरमान सतिंदर जैन ने दिल्ली में 1 जोन 1 ऑपरेट की स्कीम को लागु करने का प्रस्ताव मंजूर कर दिया है। अभी DJB पूरी दिल्ली में तीनो MCD NDMC और दिल्ली कैंट बोर्ड में पानी सप्लाई करता है। लेकिन दिल्ली बीजेपी इस मामले में जमकर भड़ करही है, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्वीट करके लिखा की “6 साल की विफलताओं का नतीजा है कि दिल्ली जल बोर्ड को निजी हाथों में दिया जा रहा है। निजी कंपनियों के साथ साठगांठ करके केजरीवाल सरकार नया घोटाला करने की तैयारी कर रही है-प्रदेश अध्यक्ष श्री @adeshguptabjp”

Delhi Metro Fine News in Hindi: दिल्ली मेट्रो में मास्क उतारा तो कटेगा इतना चालान

Delhi News in Hindi - PRIVATE companies will now handle water supply and sewage network?, Delhi Jal Board पर अब हो जायेगा निजी कंपनियों का कब्ज़ा, दिल्ली की ताज़ा खबर
Delhi News in Hindi – पानी सप्लाई और सीवेज नेटवर्क को अब PRIVATE कंपनिया संभालेगी ?

आपको बता दे की अब राजधानी दिल्ली में जल आपूर्ति और सीवेज नेटवर्क व्यवस्था में सुधार के लिए निजी ऑपरेटर को कॉन्ट्रैक्ट देने का प्रस्ताव मंजूर हो गया है, यह निजी ऑपरेटर जला आपूर्ति और सीवेज सिस्टम के ओप्रशन मनेजमेंट और मेंटेनेंस को संभालेंगे। इसके लिए पूरी दिल्ली को 7 से 8 जोन में बाटा गया है। इसमें PPP प्रोजेक्ट वाले जोन शामिल नहीं है। 1 जोन 1 ऑपरेट की स्कीम में  7 से 8 ऑपरेटर से 10 सालो के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया जायेगा।

Delhi Metro Guidelines News in Hindi – DMRC के नियमो की उड़ी धज्जियां

अब हम आपसे जानना चाहगे की क्या दिल्ली सरकार यानि केजरीवाल सरकार का यह फैसला सही है ? आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में हमे कमेंट करके बता सकते है। राजधानी दिल्ली और भारत की ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Delhi : Silver Line Metro in Phase-4: DMRC ने लांच की सिल्वर लाइन मेट्रो Map Colour Code

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here