Home सुर्खियां SP Balasubrahmanyam Passes Away (Death) – एसपी बालासुब्रह्मण्यम का 74 वर्ष की...

SP Balasubrahmanyam Passes Away (Death) – एसपी बालासुब्रह्मण्यम का 74 वर्ष की आयु में निधन

हेलो दोस्तों नमस्कार, प्रसिद्ध पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रह्मण्यम का आज यानि 25 सितंबर 2020 को निधन हो गया है, आपको बता दे की एसपी बालासुब्रह्मण्यम ने इस इस दुनिया को 74 वर्ष की आयु में अलविदा कह दिया है। दरशल आपको बता दे की गायक SP Balasubrahmanyam को कोरोनोवायरस हो गया था, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेयर में एडमिट कराया गया, जहा पर उनका इलाज किया जा रहा था। एमजीएम हेल्थकेयर के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अधिकतम जीवन समर्थन उपायों के बावजूद, गायक की कार्डियो-श्वसन के कारण मृत्यु हो गई।

श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

एसपी बालासुब्रह्मण्यम का निधन 25 सितंबर को दोपहर 1:04 बजे हुआ है, #RIPSPB, AR Rahman, covid-19, lata mangeshkar, Narendra Modi, SP Balasubrahmanyam, SP Balasubrahmanyam death, sp balu, SP Charan, SPB health update, Venkat Prabhu
SP Balasubrahmanyam Passes Away

 

एसपी बालासुब्रह्मण्यम का निधन 25 सितंबर को दोपहर 1:04 बजे हुआ है, और उनके फैंस के बिच शौक की लहर उठ गई है, यह दुखत खबर सामने आने के बाद सभी दुखी दिखाई दे रहे है, न्यूज़ चैनल हो या फिर सोशल मीडिया सभी जगह उनकी पोस्ट देखि जा रही है और उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है, अगर आप भी SP Balasubrahmanyam को श्रद्धांजलि देना चाहते है, तो आप हमारे द्वारा दी गई श्रधांजलि कोट्स और शायरी साथ ही साथ वॉलपेपर का इस्तेमाल कर सकते है।

श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

SP Balasubrahmanyam के शुरुआत में COVID -19 के हल्के लक्षण दिखाए थे, और होम संगरोध की सलाह दिए जाने के बावजूद, अपने परिवार के स्वास्थ्य के लिए अस्पताल में भर्ती होने के लिए चुना था, उसके कुछ ही दिनों बाद उन्हें अपने फेसबुक पर एक वीडियो भी  शेयर किया था। जिसमें कहा गया था कि उसे ठंड और बुखार के साथ कुछ दिनों के लिए छाती में जमाव था। लेकिन बड़े दुःख के साथ हमे आपको बताना पढ़ रहा है, की अब SP Balasubrahmanyam हमारे साथ नहीं रहे। देश और दुनिया की खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

श्रद्धांजलि मैसेज, कोट्स, SMS, शायरी, इमेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here