Home सुर्खियां झालावाड़ के दांगी पुरा में Police ने लोगो पर की लाठीचार्ज, जिसके...

झालावाड़ के दांगी पुरा में Police ने लोगो पर की लाठीचार्ज, जिसके बाद लोगो ने किया पथराव

प्रदेश में रोज कोरोनावायरस नए-नए कीर्तिमान रच रहा है, कुल मरीजों की संख्या 100000 के पार पहुंच चुकी है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार समय-समय पर नए नियमों के साथ जनता को राहत देने की कोशिश करती है। लेकिन प्रदेश की जनता कितनी जागरूक है यह देखने को मिला झालावाड़ के दांगी पुरा में। तस्वीरों में अनगिनत लोग इकट्ठा है, बीचमे में एक गाड़ी खड़ी हुई है, पहली तस्वीर में सरकार के लिए सभी नियमों की धज्जियां उड़ रही है। एकत्रित हुई भीड़ पत्थरबाजी कर रही है, उसकी वजह बताने से पहले यह जानना बेहद जरूरी है की आखिरकार यह पत्थरबाजी किस पर की जा रही है ? यह है राजस्थान की पुलिस बड़ा सवाल यह है कि आखिर पुलिस पर पत्थरबाजी की वजह क्या है ?

झालावाड़ के दांगी पुरा में Police ने लोगो पर की लाठीचार्ज, जिसके बाद लोगो ने किया पथराव, गांव वालों का कहना है की पुलिस ने आते ही लोगो पर लाठीचार्ज कर दी, इस लाठीचार्ज में महिलाएं और छोटे बच्चों को भी नहीं बख्शा गया
झालावाड़ के दांगी पुरा में Police ने लोगो पर की लाठीचार्ज, जिसके बाद लोगो ने किया पथराव

दरसल झालावाड़ के दांगी पुरा में हर साल एक धार्मिक भोज का आयोजन होता है जिसमें हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होते है। इस बार यानी 2020 में प्रदेश और देश क्या दुनिया भी कोरोना की चपेट में है। ऐसे में सरकार ने बड़े आयोजन लगा रखी है। लेकिन दांगी पुरा में लॉकडाउन के तमाम नियम कानून को ताक पर रखकर आयोजन किया, और पुलिस जब समझाने पहुंची तो क्या हुआ यह तस्वीर ही बयान कर रही है गांव वालों का कहना है की पुलिस ने आते ही लोगो पर लाठीचार्ज कर दी, इस लाठीचार्ज में महिलाएं और छोटे बच्चों को भी नहीं बख्शा गया।

लेकिन लाठीचार्ज से पहले जो तस्वीरें सामने आई है वह बहुत कुछ बया करती है। तस्वीरों में साफ देख सकते है की लोगो की पंगत तो नहीं है, लेकिन सड़क पर पड़े पत्तल और खाने से ही समझा जा सकता है की लोगो की भीड़ कैसी रही होगी। पुलिस पर पथराव और लाठीचार्ज को लेकर डीएसपी दुर्गाराम चौधरी ने क्या कहा ? ” गांव में कोई भंडारा चल रहा था, झा पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हुई थी, इस भारी भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को तैनात किया गया था, भीड़ के कारण ट्रैफिक लग गया था, जिसके लिए पुलिस को तैनात किया गया, और इस कोरोना काल में इस प्रकार का आयोजन जिसने भी किया है, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

अब सवाल यह खड़ा होता है की पुलिस ने आते ही लोगों पर लाठीचार्ज कि या नहीं ? यह एक जांच का विषय है। सरकार रोजाना नए-नए तरीकों से जनता को जागरूक करने की कोशिश कर रही है, सोशल डिस्टेंसिंग धार्मिक कार्यक्रमों को चयन बद तरीके से मनाने की अपील कर रही है। ज्यादा लोगों की भीड़ ना इकट्ठा हो इसके लिए लगातार अपील की जा रही है। इसी परिस्थितियों में इतने बड़े आयोजनों की क्या जरूरत थी ? इस पर करवाई जरूर की जाएंगी। देश दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबर जाने के लिए हमारी साथ बने रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here