World’s First Curd Maestro Refrigerator Review In Hindi: हेलो दोस्तो नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं सैमसंग के नए रेफ्रिजरेटर के बारे में। सैमसंग कंपनी नेम कर्ड मैस्ट्रो रेफ्रिजरेटर के 4 नए मॉडल को लॉन्च किया है । यह विश्व का पहला ऐसा रेफ्रिजरेटर है जिसमें दही जमाने की क्षमता मौजूद है, कर्ड मैस्ट्रो रेफ्रिजरेटर को अब 386 लीटर और 407 लीटर कैपेसिटी के साथ मार्केट में उतार दिया गया है । सैमसंग के सभी रेफ्रिजरेटर कंफर्टेबल 5 इन 1 टेक्नोलॉजी द्विण कूलिंग प्लस, डिजिटल इनवर्टर टेक्नोलॉजी और स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन के साथ आएगा। डबल डोर फ्रॉस्ट फ्री कर्ड मैस्ट्रो रेफ्रिजरेटर के नए मॉडल में आपको स्टेनलेस स्टील के कर्ड कंटेनर मिलने वाला है, इसके अलावा आपको इसमें क्या कुछ मिलने वाला है, और इसकी कीमत भारत में क्या होने वाली है, इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए हमारे साथ बने रहे, और इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Samsung Galaxy M51 Smartphone on Amazon India स्पेसिफिकेशन्स कीमत 7000mAh बैटरी के साथ
Samsung न्यू रेफ्रिजरेटर कीमत, ऑफर और उपलब्धता
सैमसंग कंपनी ने पहले केवल दो वैरीअंट में इस रेफ्रिजरेटर को लांच किया था, लेकिन आप कंपनी ने 244 लीटर, 265 लीटर, 314 लीटर और 336 लीटर के अलावा 386 लीटर और 407 क्षमता वाले रेफ्रिजरेटर को लॉन्च कर दिया है। वही आपको बता दें कि इन रेफ्रिजरेटर को दो कलर में लॉन्च किया जाएगा, पहला आइनॉक्स और दूसरा लग्ज ब्राउन,अगर आप इस रेफ्रिजरेटर को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको यह रेफ्रिजरेटर सभी सैमसंग रिटेल स्टोर पर देखने को मिल जाएगा। लेकिन अभी फिलहाल आपको यह रेफ्रिजरेटर खरीदने के लिए 10 सितंबर तक का इंतजार करना होगा। चार नए मॉडल 2-स्टार और 3-स्टार रेटिंग में उपलब्ध हैं। इसमें 386 लीटर क्षमता वाला 2-स्टार मॉडल आपको 55,990 रुपये में मिलने वाला है, और 3-स्टार वाला मॉडल 56,990 रुपये में आपको मिलने वाला है। इनके अलावा 407 लीटर क्षमता में 2-स्टार और 3-स्टार की कीमत क्रमशः 61,990 रुपये और 63,990 रुपये होगी । भैया स्पेशल ऑफर सी बात करे तो 15% का कैशबैक डिस्काउंट और ईएमआई पर अच्छी खासी छूट आपको मिलने वाली है।
Samsung Galaxy Z Fold 2 Smartphone Review in Hindi: आज शाम 7.30 बजे Launch होगा
दही जमाने में फ्रिज लेगा 6 से 7 घंटे का वक्त
Samsung Curd Maestro Refrigerator दही जमाने में 6.5 से 7.5 घंटे का समय लेता है।अगर आप नरम दही खाना चाहते है, तो आपको केवल 6.5 घंटे कासमय लगने वाला है, इसके अलावा आप बिल्कुल मोटी और कड़े दही का लुफ्त उठाना चाहते हैं, तो आपको 7.5 घंटे का इंतजार करना होगा। सैमसंग कंपनी के इस रेफ्रिजरेटर ने घर पर दही जमाने की समस्या का समाधान निकालते हुए एक शानदार रेफ्रिजरेटर निकाला है जो आपके घर में दही जमाने के लिए बिल्कुल सही साबित होने वाला। हम आपसे जानना चाहेंगे कि क्या आप इसे विजिटर को अपने घर में लाना चाहेंगे कमेंट करके हमें जरूर बताएं। टेक न्यूज़ और लेटेस्ट गैजेट रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Samsung Galaxy M51 Smartphone Review in Hindi: स्पेसिफिकेशन फीचर्स कीमत बैटरी