Home सुर्खियां ISI और पाकिस्तान के फेसबुक पेज, ग्रुप अकाउंट और इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड,...

ISI और पाकिस्तान के फेसबुक पेज, ग्रुप अकाउंट और इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड, भारत के खिलाफ करते थे पोस्ट

Pakistan’s digital propaganda against India exposed: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले है पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की काली करतूतों के बारे में, सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने भारत के खिलाफ पाकिस्तानी हरकत पर बड़ा एक्शन लिया है। फेसबुक की ओर से जानकारी दी गई है कि अगस्त के महीने में तकरीबन 103 फेसबुक पेज, 78 फेसबुक ग्रुप और 453 फेसबुक अकाउंट और 107 इंस्टाग्राम अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर काफी बड़े पैमाने पर भारत विरोधी पोस्ट शेयर की जा रही थी, और भारत के खिलाफ के एजेंडा चलाया जा रहा था, जिसपर फसेबूक ने रोक लगा दी है। आगे हम आपको बातएंगे की अखियांकार पूरा मामला क्या है ? जिसे जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Poco M2 Smartphone Review in Hindi: लॉन्चिंग इवेंट डेट स्पेसिफिकेशन फीचर कीमत

ISI and Pakistan's Facebook Page, Group Account and Instagram Account suspended, used to post against India, इन Facebook Page Group Account पर भारत विरोधी होती थी पोस्ट 
ISI and Pakistan’s Facebook Page, Group Account and Instagram Account suspended

कई अन्य अकाउंट की हो रही है जांच

डीडी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक इसी पिछले महीने यानि अगस्त में कोऑर्डिनेटर इन-ऑथेंटिक बिहेवियर (CIB) ने अपनी एक रिपोर्ट पेश की थी, जिसमे बताया गया था की फेसबुक की तरफ से3 ऐसे नेटवर्क के अकाउंट को हटाया गया है, जिससे पाकिस्तान से कई Facebook अकाउंट ऑपरेट होते थे। इन सभी फेसबुक अकाउंट से भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था, इन सभी अकाउंट की रिपोर्ट लोकल अथॉरिटी को मिली थी, जिसके बाद इन अकाउंट और इससे संबंधित सभी अकाउंट पर जांच पड़ताल की गई, और इन सभी संदिग्ध अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया।

इन Facebook Page Group Account पर भारत विरोधी होती थी पोस्ट

इन सभी अकाउंट पर से भारत के विरोध पोस्ट शेयर की जाती थी, जो ऊर्दू, हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी भाषा में हुआ करती थी। इन फेसबुक पेज पर भारतीय राजनीति और अन्य मामलों से जुड़े पोस्ट भी शेयर हुआ करती थी, ताकि देश में अराजकता फैलाई जा सके। देखा गया की इन पेज से सबसे अधिक भारत और चीन की पॉलिसी, भारतीय सेना के खिलाफ इस प्रकार की पोस्ट शामिल थी। सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि इन फेसबुक पेज पर 70 हजार से ज्यादा फॉलोवर मौजूद थे। कुछ ऐसे फेसबुक अकाउंट को भी डिडक्ट किया गया जिनका यूजर बेस करीब 1.1 मिलियन के करीब था। इन सभी फेसबुक ग्रुप और पेजेज का कनेक्शन पाकिस्तान और आईएसआई से था। हम आपको यही कहना चाहेंगे कि जब कभी आपके सामने इस प्रकार के फेसबुक पे जग्रुप्स आए, तो आप उनकी रिपोर्ट करें। देश दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबर जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Google Flood Forecasting Initiative: अब मिलेगी समय से पहले बाढ़ की जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here