Home सुर्खियां Google Flood Forecasting Initiative: अब मिलेगी समय से पहले बाढ़ की जानकारी

Google Flood Forecasting Initiative: अब मिलेगी समय से पहले बाढ़ की जानकारी

Google Flood Forecasting Initiative: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम इस आर्टिकल में आपसे बात करने वाले हैं “Google की नई टेक्नोलॉजी” के बारे में, टेक्नोलॉजी लाखों-करोड़ों लोगों की जान बचाने वाली है। Google की तरफ से फ्लड फोरकास्ट मुहिम (Flood Forecasting Initiaitve) की शुरुआत की गई है। इस टेक्नोलॉजी को देश में एक्सपेंड किया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास में टेक्नॉलॉजी पहुंच सके। Google की तरफ से नया फोरकॉस्टिंग मॉडल (forecasting) लॉन्च किया गया है, यह टेक्नोलॉजी काफी तेज और सटीक नतीजों यूजर तक पहुंचने वाली है। इस बाढ़ अलर्ट  टेक्नोलॉजी को हिंदी समेत  7 लोकल भाषाओं में लांच किया जायेगा। आगे हम आपको इस के बारे विस्तार में बातएंगे जिसे जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Google Autofill Feature Review in Hindi: ऑटोफ़िल फ़ीचर क्या है ? कैसे इतनेमाल करे ?

Google Flood Forecasting Initiative Now I will get Information about the pre-flood, India में समय से पहले मिलेगी बाढ़ की जानकारी, Google अलर्ट सिस्टम से 65 फीसदी लोगों को हुई मदद 
Google Flood Forecasting Initiative

समय से पहले मिलेगी बाढ़ की जानकारी

गूगल कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस गूगल टेक्नोलॉजी में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल किया गया है, इस प्रोजेक्ट को फ्लड फोरकास्ट मुहिम के तहत शुरू किया गया है। जो समय से पहले लोगों को बाढ़ की जानकारी देने में सक्षम होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल की यह सर्विस पहले भारत के केवल कुछ इलाकों में उपलब्ध कराई जाती, लेकिन अब दायरा बढ़ाकर पूरे भारत और बांग्लादेश तक कर दिया गया है।

एक रिपोर्ट में बताया गया कि इस टेक्नोलॉजी के आने के बाद भारत के करीब 200 मिलियन और बांग्लादेश के 40 मिलिनय लोगों को बाढ़ जैसी आपदा सटीक जानकारी प्राप्त हो सकेगी, और लोगो की जान बचाने में सहायता मिलेगी। गूगल की ओर से जानकारी दी गई है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को करीब 30 मिलयन नोटिफिकेशन सेंड की है।

Google Safe Folder Review in Hindi & ऐसे काम करता है Safe Folder क्या है ये फाइल ऐप

Google अलर्ट सिस्टम से 65 फीसदी लोगों को हुई मदद

गूगल की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 5 फीसदी लोगों को समय से पहले बाढ़ की सूचना मिली है, इस नोटिफिकेशन मिलने के बाद लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाके से निकलने का कुछ समय मिल गया और कई लोगो की जान बच सकी। इसके अलावा भी कई अन्य लाभ इस टेक्नोलॉजी से हुए है। टेक न्यूज़ और स्मार्टफोन रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Google Pixel 4a Smartphone Review in Hindi स्मार्टफोन लॉन्च डेट में क्यों हो रही थी देरी ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here