Watch “Virgin Bhaskar 2” on ALTBalaji Release Date and Cast: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम आपसे इस आर्टिकल में बात करने वाले है वर्जिन भास्कर सीजन 2 के बारे में, ओटीटी प्लेटफॉर्म ALTBalaji की बेहद बोल्ड कंटेंट वाली सीरीज ‘ट्रिपल X’ और ‘गंदी बात’ के बाद वर्जिन भास्कर सीज़न 2 जल्द ही लांच होने वाली है। इस सीरीज़ के दूसरे भाग का फैंस को बड़े बेसब्री से इंतजार था, जो इंतजार आखिरकार अब खत्म होने जा रहा है। वर्जिन भास्कर चैप्टर 2 के ट्रेलर को लॉन्च कर दिया गया है। इसी महीने 29 अगस्त को ऑल्ट बालाजी पर बोल्ड सीरीज वर्जिन भास्कर को लॉन्च किया जा रहा है, यह वेबसाइट कैसे होने वाली है यह जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है, और जानते है वर्जिन भास्कर 2 रिव्यु हिंदी में।
Flesh Web Series Review in Hindi: फ्लेश के सभी 8 Session Eros Now पर देखे
वर्जिन भास्कर 2 कास्ट स्टोरी रिव्यु
वर्जिन भास्कर सीजन 2 के ट्रेलर को लॉन्च करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि “भास्कर की लाइफ ने लिया ऐसा टर्न.. हम भी कंफ्यूज हैं कि इसको ‘बैड’ लक कहें या ‘गुड’ लक?’ देखिए आपके प्यारे बैड बॉय भास्कर का स्ट्रगल विद डबल ट्रबल।” वर्जिन भास्कर सीजन 2 में भास्कर त्रिपाठी का किरदार अनंत जोशी निभा रहे है, ऋतपन्ना ऐश्वर्या बनी हैं विद्या पांडे, मिश्रा जी के किरदार में हैं धीरेंद्र कुमार तिवारी, रोहन बने हैं हिमांशु अरोड़ा। अभिषेक यादव ओमकार नौटियाल की भूमिका में हमें देखने को मिलने वाले है। अधिक जानकारी के लिए आप विकिपीडिया पर विजिट कर सकते हैं।
Aashram Web Series Review in Hindi: क्यों ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #BanAashramWebSeries हैशटैग
वर्जिन भास्कर के कुल 11 एपिसोड्स है, इंसिया बुरमावाला, सुनील डोलामानी पांडा, अकांक्षा शुक्ला और रश्मि सोम्वांशी ने इस वेब सीरीज वर्जिन भास्कर सीजन 2 को डायरेक्ट किया है। सीरीज़ में हर्षवर्धन दीक्षित ने म्यूजिक दिया है। सीरीज़ की कहानी को मनीष अकांक्षा शुक्ला और अजयदीप सिंह ने लिखा है। वर्जिन भास्कर सीजन 2 के ट्रेलर को देखकर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं। ट्विटर पर एक यूजर लिखता है कि ‘लव द ट्रेलर, मैं बहुत एक्साइटेड हूं इस सीरीज को देखने के लिए” वही दूसरा यूजर लिखता है वर्जिन भास्कर 2 में ग्लैमर भरा पड़ा है, ट्रेलर एक्साइटिंग है। आप वर्जिन भास्कर 2 वेब सीरीज देखने के लिए कितना अधिक उत्साहित है ? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। लेटेस्ट वेब सीरीज और लेटेस्ट मूवी रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
August 2020 Bollywood Movies &# Web Series: रिलीज़ डेट, बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्में