Home अजब गजब Top 10 Lockdown Tourist Destinations: लॉकडाउन में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च...

Top 10 Lockdown Tourist Destinations: लॉकडाउन में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली जगह

The most searched place on the Internet in lockdown: आपको बता दें कि लॉक डाउन में पर्यटन सेवा बन्द होने के बाद टूरिज्म कंपनी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। ऐसे बुरे हालात में लोग सिर्फ इंटरनेट के माध्यम से ही अपनी पसंदीदा जगह को यूट्यूब या फिर फेसबुक जैसी सेवा के माध्यम से फील कर पा रहे हैं। आपको बता दें कि आज पूरे दुनिया में कोरोना वायरस का डर फैला हुआ है और ऐसे में हर कोई अपने घर पर है और कही भी घूमने फिरने नही जा रहा है। ऐसे में एयरलाइन और टूरिज्म कंपनी को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। अब लोग अपने ड्रीम डेस्टिनेशन को सिर्फ इंटरनेट पर देख सकते हैं।

New Rules Regulations for Cinema Lockdown के बाद, कोरोना वायरस से बचेंगे ऐसे सिनेमा होल

The Most Searched Place on the Internet in Lockdown, Tourist Destinations, Covid 19, Google and Youtube Trends During the lockdown, लॉकडाउन में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली जगह
Top 10 Lockdown Tourist Destinations: लॉकडाउन में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली जगह

आपको बता दें कि एमराल्ड वाटरवेज़ नाम की एक कंपनी ने हाल ही में यूरोपियन देशों की टूरिस्ट डेस्टिनेशन से जुड़ी एक जानकारी साझा करि है। इस रिपोर्ट में टूरिस्ट डेस्टिनेशन को जोड़ा गया है जिसे लोगो ने इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किया है। आपको बता दें कि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पैरिस के एफिल टॉवर का बताया जा रहा है। लॉक डाउन में लोगो ने पिछले कुछ दिनों में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा टूरिस्ट डेस्टिनेशन सर्च किया है। आपको बता दें कि पेरिस के एफिल टॉवर  को 135000 बार सर्च किया गया है।

इसके बाद दूसरे नंबर पर पेरिस का नॉटर डैम है जिसे ऑनलाइन 49,500 बार ऑनलाइन सर्च किया गया है। अगर पेरिस से हट कर बात करि जाए तो रोम के कोलोजियम, इटली के लीनिंग टॉवर ऑफ पीसा, वेटिकन सिटी के सिस्टीन चैपल, पेरिस के आर्क डी ट्रिम्फ, रोम के पेंथियोन और एथेंस के एक्रोपोलिस  को कई बार यूजर द्वारा ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन सर्च किया गया है। आपको बता दें कि हर करोड़ो लोग यहाँ पर लाखों रुपया खर्च करके जाते है। लेकिन इस बार 2020 मे कोरोना के खौफ से कोई घर से एक किलोमीटर दूर जाने में भी डर रहा है। आपको हमारी जानकारी पंसद आयी है तो लाइक करे और शेयर करना मत भूलिए गा। जय हिंद।

Useful Application in Lockdown: घर में नहीं हो रहा Time Pass तो इस App का करे इस्तेमाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here