Swachh Bharat Abhiyan Quotes Shayari Status in Hindi: आपको बता दे की आज के ज़माने में शहर के हर एक गली महोल्ले और घर में एक बाथरूम या ये भी कह लीजिये की शौचालय देखने को मिल जाता है। आपको बता दे की हमारे घर में जब भी कोई मेहमान आता है तो वह घर का बाथरूम एक बार जरूर इस्तेमाल करता है। अगर घर का बाथरूम गन्दा होगा तो उसमे कोई भी नहीं जाना चाहेंगा। लेकिन अगर बाथरूम साफ़ रहेगा तो आपको भी मेहमान से तारीफ सुनने को मिलेगी। और वैसे भी हमें हाइजीन का ध्यान रखते हुए समय समय पर घर का टॉयलेट या बाथरूम साफ़ करते रहना चहिये।
Swachh Bharat Abhiyan Shayari
स्वच्छता अभियान अपनाना है
पूरे भारत को स्वच्छ बनाना है
स्वच्छता अभियान है हम सबका अभियान
आओ मिलकर सभी दे अपना योगदान
रोगों को दूर भगाना है
तो स्वच्छता को अपनाना है
स्वच्छ रखो सुंदर रखो, भारत देश है विशाल
आओ बनायें साथियों, हिन्दोस्तान ख़ुशहाल
इस तरह हो हर जगह स्वच्छता, चमके सारा हिंदुस्तान
स्वच्छता अभियान Slogan Shayari
न अब कही गंदगी फैलाना है
ना ऐसे भारत का मान घटाना है
अब तो बस भारत को स्वच्छ बनाना है
करो मिलकर सभी ऐसा काम
हो जाए अपना भारत स्वच्छ
बने अपना भारत महान
जब होगा स्वच्छ इंडिया
तभी तो स्वस्थ्य रहेगा इंडिया
ऐसे तभी बनेगा फिट इंडिया
जन जन तक यह संदेश पहुचाये
भारत को सभी मिलकर स्वच्छ बनाये
Swachh Bharat Abhiyan Quotes in Hindi
आपको बता दे की हमारे देश के प्रधानमंत्री भी दिन रात प्रचार करते रहते है की शौचालय का इस्तेमाल करे और खुल्ले में जाकर बैठना बंद करे। इस नारे से हमारा अपना ही भला होगा ना की देश के प्रधानमंत्री का। आज भी कुछ गाओं ऐसे है जहा पर घर की औरते सुबह सुबह खुल्ले में शौच करने जाती है क्योकि उनके घर में कोई भी घर में अपने मन में टॉयलेट या बाथरूम बनाने का विचार अपने दिमाग में नहीं लता है। आज हम आपके लिए बाथरूम और शौचालय से जुड़े कुछ कोट्स, शायरी और स्टेटस लेकर आये है, जोकि इस पुरानी प्रथा को बंद करने में कही ना कही देश की मदद जरूर करेंगा। स्वच्छ भारत अभियान पोस्टर, नारे 2023 | Swachh Bharat Abhiyan Poster, Slogan, Drawing, Charts, Painting
नही करो इधर उधर कचड़े का ढेर
स्वच्छता का आदत बनाये
सुंदर बनाये अपना देश
गंदगी को दूर भगाए
स्वच्छता को सभी अपनाये
भारत को अब स्वच्छ बनाये
सबने मिलकर ठाना है
भारत को स्वच्छ बनाना है
स्वच्छता अभियान सफल बनाना है
स्वच्छता अभियान अपनाये
देश को स्वच्छ बनाये
पूरे विश्व में भारत की अलख जगाये
अपने देश से अपनी यारी
अब स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की है बारी
आप चाहे तो इन सभी स्टेटस को अपने व्हाट्सप्प अकाउंट में इस्तेमाल कर सकते है ताकि लोगो में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैल सके। आपको बता दे की समय और टेक्नोलॉजी के बदलने के साथ साथ आज कई नगरों और महानगरों में काफी ज्यादा साफ़ सफाई देखने को मिल रही है जोकि काफी अच्छी बात है। आपको बता दे की आज से मात्र कुछ दिनों बाद इंडिपेंडेंस डे आने वाला है। और हम चाहते है की अपने इस आर्टिकल की मदद से देश के हर एक नागरिक के अंदर सफाई का नशा अच्छे से जगा दे। अगर ऐसा हो गया तो हमारा देश बाकी सभी देशो को सफाई के रेस में काफी पीछे छोड़ सकता है। अगर आपको भी बाथरूम या फिर शौचालय से जुड़े ये कोट्स, शायरी और स्टेटस पसंद आये है तो लाइकऔर शेयर करना मत भूलो ये गा। जय हिन्द। एक बार आप सभी को एडवांस में इंडिपेंडेंस डे की हार्दिक शुभकामनाएं।
Very nice
Indian cvachata