Home टेक Infinix Hot 10 Smartphone Review in Hindi कीमत, स्पेसिफ़िकेशन और फीचर्स

Infinix Hot 10 Smartphone Review in Hindi कीमत, स्पेसिफ़िकेशन और फीचर्स

Infinix Hot 10 Smartphone Review in Hindi Price, Specifications & Features: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं Infinix Hot 10 स्मार्टफोन के बारे में, Infinix कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना एक लेटेस्ट स्मार्टफोन मार्केट में उतारा था, जो कि एक सस्ता Smart 4 Plus स्मार्टफोन था। लेकिन आप सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक यह खबर सामने निकल कर आ रही है Infinix कंपनी Hot सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन  मार्केट में लॉन्च करने वाली है, और इस स्मार्टफोन को Hot 10 नाम से Google Play Console पर स्पॉट किया गया है।  लेकिन आपको बता दें कि अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, ना ही इस स्मार्टफोन से कोई जुड़ी जानकारी कंपनी की ओर से सामने आई है। लेकिन गूगल प्ले कंसोल पर हुई लिस्टिंग के बाद फोन से जुड़े कई जानकारी सामने आ चुकी है। आगे हम आपसे यह सभी जानकारी शेयर करने वाले है, इसे जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Asus ROG Phone 3 Review in Hindi & स्पेसिफिकेशन और Best Offer & Best Sale

Infinix Hot 10 Smartphone Review in Hindi Price in India Specifications Features Processor Camera Battery RAM Storage, Infinix Hot 10 स्मार्टफोन कीमत और स्पेसिफ़िकेशन
Infinix Hot 10 Smartphone Review in Hindi

Infinix Hot 10 स्मार्टफोन कीमत और स्पेसिफ़िकेशन

लिस्टिंग के मुताबिक Infinix Hot 10 स्मार्टफोन का मॉडल नंबर Infinix-X682C दिया गया है।  स्मार्ट फोन के स्क्रीन रेजोल्यूशन  की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 720×1,640 पिक्सल की डिस्प्ले मिल सकती है, एंड्राइड 10 ओएस इसमें इस्तेमाल किया जायेगा। अभी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इस स्मार्टफोन में आपको 4GB रैम मिलने वाली है, इसके अलावा कंपनी कई अन्य रैम और स्टोरेज वैरिंट में स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती हैं। Infinix Hot 10 स्मार्टफोन में MediaTek MT6769 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया। ग्राफिक्स के लिए फोन में Mali G52 GPU का ग्राफिक दिया गया है।

Samsung Galaxy Note 20 Ultra Review in Hindi & गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन्स

अब बात कर लेते हैं Infinix Hot 10 स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप के बारे में इस स्मार्टफोन में आपको  5,100mAh की शानदार बैटरी मिलने वाली है। Infinix Hot 10 स्मार्टफोन की कीमत पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुई है लेकिन  Infinix Hot 10 से पहले कंपनी इस सीरीज में Hot 9 और Hot 9 Pro को बाजार में उतार चुकी है, जिसकी कीमत  8,499 रुपये और 9,499 रुपये रखी गई थी। इसके अलावा स्मार्टफोन से जुड़ी अधिक जानकारी देने के लिए अभी आपको कंपनी की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा। टेक न्यूज़ और स्मर्टफ़ोने रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Realme C 15 Smartphone Review in Hindi स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here