Home मनोरंजन Sameer Sharma Suicide News: “ये रिश्ते हैं प्यार के” समीर शर्मा ने...

Sameer Sharma Suicide News: “ये रिश्ते हैं प्यार के” समीर शर्मा ने की आत्महत्या

Breaking News Sameer Sharma Death: टेलीविजन के अभिनेता और मॉडल समीर सलमान कथित तौर पर मुंबई ने अपने घर में आत्महत्या कर ली है। आपकी जानकारी के बता दे की बुधवार देर रात को समीर शर्मा का शव मलाड पश्चिम के अंहिसा मार्ग पर स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग के एक फ्लैट में रसोई की छत से लटका हुआ पाया गया। मुंबई पुलिस को शक है कि समीर शर्मा की मृत्यु 2 दिन पहले हो चुकी थी। मुंबई पुलिस इस पूरे मसले पर जांच कर रही है, लेकिन अभी तक मामले पर कोई दूसरा पहलू निकलकर सामने नहीं आया है। समित शर्मा की मृत्यु के पीछे अभी मुख्य कारण आत्महत्या को बताया जा रहा है, पूरी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या है या फिर नहीं।

शोक संदेश 2020 | Shok Sandesh in Hindi

TV Actor Sameer Sharma Commits Suicide, Sameer sharma, suicide, mumbai police, sameer sharma suicide, sameer sharma death, yeh rishtey hain pyaar ke, समीर शर्मा, suicide note, yeh rishtey hain pyaar ke actor sameer sharma death
TV Actor Sameer Sharma Commits Suicide

TV Actor Sameer Sharma Commits Suicide

समीर शर्मा की आयु 44 वर्ष थी, जो “ये रिश्ते हैं प्यार के” सीरियल में काम कर चुके हैं, इस सीरियल में वह अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं और समीर शर्मा अपनी एक्टिंग के बलबूते पर काफी चर्चा में आए थे। मुंबई पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक समीर शर्मा ने फरवरी में एक फ्लैट किराए पर लिया था। पुलिस ने बताया कि रात की ड्यूटी के दौरान टहलने के दौरान, सोसाइटी के चौकीदार ने शव को देखा और सदस्यों को इसकी सूचना दी।

Sushant Singh Rajput Death

Yeh Rishtey Hain Pyaar ke Actor Sameer Sharma Death

मुंबई पुलिस और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक समीर शर्मा की मृत्यु 2 दिन पहले हो चुकी थी, लेकिन जब घर में सनी शर्मा की लाश सड़ने लगी तो आसपास के लोगों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को यह जानकारी दी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने तहकीकात शुरू की और सनी शर्मा के घर के दरवाजे को खोला तो समीर शर्मा अपने घर के किचन में लटके हुए दिखाई दिए। मौका ए वारदात पर से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है और मुंबई पुलिस ने समीर शर्मा की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, अब आगे यह देखना होगा की समित शर्मा के सेट के पीछे क्या कारण है। इस पूरे केस से जुड़ी लेटेस्ट खबर जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here