Home सुर्खियां Ayodhya Ram Mandir Live Updates: भूमि पूजन, सजावट, समय, तिथि, प्रधानमंत्री नरेंद्र...

Ayodhya Ram Mandir Live Updates: भूमि पूजन, सजावट, समय, तिथि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Ayodhya Ram Mandir Live Updates: हेलो दोस्तों जय श्री राम, आज के समय में हर एक दूसरा व्यक्ति श्रीराम के नारे को कट्टर हिंदू वाद का नारा बताता है। जितने भी कट्टर हिंदू मौजूद हैं यह सभी आज के समय में भगवा रंग को ज्यादा महत्व देते हैं, क्योंकि उन सभी का यह मानना है कि यह भगवान्राम का प्रतीक हैं। कट्टर हिंदू धर्म के लोग हिंदू धर्म को जय श्री राम के नारे लगा लगा कर लोगों को जागरूक करते हैं और अपने धर्म का प्रचार करते हैं। जैसा की आप सभी को मालूम है कई दशकों से हैं अयोध्या राम मंदिर अधर में लटका हुआ था, लेकिन अब आखिरकार अयोध्या नगरी में श्री राम भगवान का मंदिर बनने जा रहा है। जिसकी शुरुआत 5 अगस्त से हो हो रही है, इस दिन का सभी हिंदुओं को बड़ी बेसब्री से इंतजार था जो इंतजार 5 अगस्त को समाप्त होने जा रहा है। इस दिन को पूरे भारत में त्योहार की तरह मनाया जा रहा है। अयोध्या को बहुत खूबसूरत सजाया गया है।

Jai Shree Ram Messages, Status, SMS, Shayari, Quotes | जय श्री राम 2020 Images, Wallpapers

Ayodhya Ram Mandir Live Updates Bhoomi Poojan, Decoration, Time, Date, Prime Minister Narendra Modi, august 5, ayodhya, ayodhya mandir, Ayodhya news, Ayodhya Ram mandir, ayodhya ram mandir photo
Ayodhya Ram Mandir Live Updates

5 अगस्त बुधवार को होने जा रहा है। राम मंदिर भूमिपूजन राम मंदिर का भूमिपूजन शुरू होगा 12:15 पर होगा। 5 अगस्त बुधवार को होने जा रहा एतिहासिक राम मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर शासन और प्रशासन की और से तैयारी को लेकर अंतिमचरण में है।

रामनवमी पर निबंध 2020 | Ram Navami Nibandh Bhashan Essay in Hindi

5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी राम मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री भूमिपूजन के समय सोने के शेषनाग, सोने के वासुदेव, चाँदी के कछुए, चाँदी के पाँच बेलपत्र, आदि सामग्री रखेंगे।इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समेत 200 वी . वी. आई॰पी॰ पहुँचने वाले है।और साथ ही मुख्यमंत्री अयोध्या जा रहे है।वह तैयारियों का जाएजा भी लेंगे। सी. एम योगी भूमिपूजन की घटना को नए रूप का सूत्र बताते हुए कहा की यह मानव कल्याण और राम राज्य का युग है।इस वक़्त कोरोना का ध्यान में रखते हुए घर में ही रहकर दीप जलाए और ख़ुशियाँ मनाए।हिंदू धर्म में भूमिपूजन का विषय महत्वपूर्ण होता है। भूमिपूजन की परम्परा सदियों से चली आ रही है। 5 अगस्त को 11:15 मिनट पर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुँचेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 2 बजे अयोध्या से रवाना हो जाएँगे।

Parshuram Jayanti 2020: परशुराम जयंती विशेस, मैसेज, SMS, शायरी, स्टेटस, कोट्स, इमेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here