Tiger Shayari in Hindi 2021: आपको बता दें कि टाइगर भारत का राष्ट्रीय पशु है। इसके अलावा यह एक जंगल में रहने वाला एक मांसाहारी स्तनपायी भी कहलाता है। टाइगर का शरीर लाल पीले सफेद रंग का मिश्रण है और शरिर पर काली पट्टियाँ देखने को मिलती है। टाइगर का एक वैज्ञानिक नाम भी है जिसे हम “पेंथेरा टिग्रिस” कहकर बुलाते हैं। आपको एक बात बता दें कि पूरे विश्व में टाइगर की संख्या 6 लाख से भी कम है। इसमें 4 लाख टाइगर भारत में पाए जाते हैं। यह एक दुख की भी बात है और खुशी की भी। आपको बता दें कि बाघों की 9 प्रजातियों में से 4 विलुप्त हो चुकी है।
International Tiger Day Slogans in Hindi | अंतर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस पर स्लोगन
Tiger Shayari
भारत में खटती संख्या को लेकर अप्रैल 1973 में Project Tiger (बाघ परियोजना) शुरू की गई।
अब तक इस परियोजना के अधीन बाघ के 27 आरक्षित क्षेत्रों की स्थापना की गई है जिनमें 37,761 वर्ग किमी. क्षेत्र शामिल है। आज इस आर्टिकल में बेहतरीन Tiger Shayari in Hindi और Tiger Status in Hindi दिए गए हैं। इसे जरूर पड़े और लाइक और शेयर करे। आपको बता दें कि कोई भी जानवर किसी मनुष्य को बेवजह परेशान नही करता है, जब तक की उनके ऊपर कोई इंसानी हमला ना हो।
Tiger Shroff New Movie Rambo Updates: कब होगी फिल्म रिलीज़ इत्यादि
अपने हौसले को हद से ज्यादा बढ़ाया है,
तब अंदर के टाइगर को जिन्दा कर पाया है.
जिंदगी उन्ही को खुशियाँ देती है,
जो हमेशा खुल कर जीते है,
ईमानदारी उन्हीं के अंदर मिलती है,
जो असली चीते है.
मानवता कुछ ज्यादा ही शर्मिंदा है,
जंगल में गिने हुए टाइगर जिन्दा है.
टाइगर शायरी
हार किसी समस्या का हल नही है,
जो निराश हो जायें, उसका कोई कल नही है.
Tiger Singh
माना जिन्दगी में कुछ ज्यादा पाया नही मैंने,
पर ख़ुद की जमीर गिराकर, महल उठाया नही मैंने.
Tiger
टाइगर की ताकत सिर्फ़ टाइगर ही जानते है,
कमजोर ही दूसरो की बात मानते है.
Tiger Status in Hindi
Tiger जैसा जज्बात रखते है,
तुमसे ज्यादा हम औकात रखते है.
अजीब बात है –
पहले इंसान टाइगर का शिकार करता है,
फिर उन्हें बचाने का कानून बनाता है.
Tiger Shayari in Hindi
टाइगर भी शिकार बन जाता है,
जब शिकारी इंसान बन जाता है.
चीते का कोई घर नही होता है,
इसलिए उसे डर नही होता है.
ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि इंसानी हमला होने पर एक छोटी सी चींटी या फिर एक छोटी सी चिड़िया भी आपकी जान ले सकती है। वैसे आज हम सिर्फ टाइगर की बात करने वाले हैं। आपको बता दें कि आज हर एक इंसान के अंदर एक टाइगर छुपा होता है बस हमे उसे जगाने की जरूरत होती है। आपको बता दें कि टाइगर का जीवन हमे मोटीवेट कर सकता है क्योंकि वह अपने जीवन में कभी हार नही मानता है। इसके अलावा यह भी सच बात है कि चीते का कोई घर नही होता है और इसीलिए उसे किसी बात का डर नही होता है। जय हिंद।
बिल्ली पर शायरी Cat Shayari in Hindi for WhatsApp, Talking Tom Funny Videos