Home टेक Instagram Reels Video Maker Feature: TikTok को टक्कर देगा Instagram Reels

Instagram Reels Video Maker Feature: TikTok को टक्कर देगा Instagram Reels

Instagram Reels will compete with TikTok: हेलो दोस्तों नमस्कार, फेसबुक के अधीन में आने वाला एप्लीकेशन इंस्टाग्राम टिक टॉक जैसे एप्लीकेशन को टक्कर देने के लिए नई फीचर को लांच कर रहा है, जिसका नाम इंस्टाग्राम ने Reels रखा हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए यह फीचर आज शाम 7:30 बजे के बाद उपलब्ध होगा। ब्राजील, जर्मनी और फ्रांस के बाद भारत चौथा मार्केट होगा जहां पर इंस्टाग्राम के Reels फीचर को लांच किया जायेगा। आगे हम आपको बताएंगे इंस्टाग्राम के इस लेटेस्ट फीचर के बारे में, जिसे जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Shehnaaz Gill Instagram Fee: एक पोस्ट के शहनाज़ गिल इतने लाख रुपये लेती है ?

Instagram Reels

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Instagram का Reels फीचर अभी तक भारत में टेस्टिंग फेज में था, इसे अब आधिकारिक तौर पर इंस्टाग्राम की ओर से भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा रहा है। इंस्टाग्राम के इस लेटेस्ट फीचर में आप 15 सेकंड की शॉर्ट वीडियो बना सकेगी, साथ ही साथ आप इंस्टाग्राम में लूप वीडियो क्लिप्स भी बना सके, जिस प्रकार आप टिक टॉक एप्लीकेशन में अपने मनपसंद म्यूजिक या फिर सॉन्ग को अपनी वीडियो में इस्तेमाल कर पाते थे, उसी प्रकार इंस्टाग्राम के Reels फीचर में इन सभी का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Instagram Latest Update: अब Comments पर रहेगा आपका पूरा कंट्रोल, पढ़े

इंस्टाग्राम के इस फीचर में आपको ऑडियो, AR इफेक्ट, टाइमर और काउंडाउन, अलाइन और स्पीड कंट्रोल जैसी सुविधा आपको मिलने वाली है। जिस प्रकार आप टिक टोक में म्यूजिक को सिलेक्ट कर सकते थे उसी प्रकार अब आप Reels में भी कर सकेंगे, AR लाईब्रेरी में आपको कई अनेक प्रकार के इफेक्ट मिलेंगे जिससे आप अपनी वीडियो को और अधिक आकर्षित बना सकेंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो इसमें आपको टिक टोक जैसे कई फीचर मिलने वाले है। टेक न्यूज़ और गैजेट रिव्यु पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स लाइक कैसे बढ़ाये | How to Increase Followers and Likes on Instagram

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here