Whatsapp Tips & Tricks: आपको बता दें कि आज के जमाने में डेढ़ सौ करोड़ से भी ज्यादा लोग व्हाट्सएप एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। व्हाट्सएप एक मैसेंजर एप है जो कि आज के जमाने में हमारे लिए कम्युनिकेशन और मनोरंजन का एक अच्छा साधन बन चुकी है। आज हम सभी लोग व्हाट्सएप के माध्यम से दूर बैठे लोगों से भी आसानी से बातचीत कर सकते हैं और वीडियो और फोटोग्राफ्स शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा हम इमोजी के माध्यम से अपनी फीलिंग को शेयर कर सकते हैं।
लेकिन आपको बता दें की व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे social media application se रिश्तो में दरार आ रही है। दरअसल घंटों ऑनलाइन चैटिंग करने से आपस में मेल मिलाप कम होता जा रहा है। ऐसा असर खास तौर पर शादीशुदा जिंदगी या फिर कपल की जिंदगी में देखने को मिल रहा है। इसकी वजह से आपस में ब्रेकअप भी हो रहे हैं।
अगर आपके घर में भी कोई ऐसा इंसान रहता है जोकि घंटों WhatsApp पर ऑनलाइन बातें करता रहता है तो आज हम आपके लिए ऐसा तरीका लेकर आए हैं जिससे आप यह बता लगा सकते हैं कि सामने वाला किससे और कितनी देर व्हाट्सएप पर बातें कर रहा है।
WhatsApp Search By Date Update: अब Date डालकर सर्च कर सकेंगे मैसेज
व्हाट्सएप के फीचर के माध्यम से आप पता लगा सकते हैं कि आपका करीबी व्हाट्सएप पर किससे सबसे ज्यादा चैट करता रहता है
1. सबसे पहले तो आप अपना फोन उठाइए और उसमें व्हाट्सएप एप्लीकेशन ऑन कर लीजिए
2. WhatsApp application on करने के बाद ऊपर राइट साइड में 3 डॉट का मार्क बना हुआ है उस पर क्लिक कर लीजिए
3. 3 dots पर क्लिक करने के बाद सेटिंग में जाइए
4. सेटिंग में जाने के बाद Data and Storage Usage नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए
5. डेटा एंड स्टोरेज यूसेज पर क्लिक करने के बाद Storage Usage पर क्लिक करें।
ऐसा करने पर आपके सामने में की लिस्ट आ जाएगी जिसमें लिखा होगा की आपने किससे कितनी बातें करनी है और किसको कितना वीडियो और फोटोग्राफ भेजे हैं और ऊपर जिसका contact naam hoga आपके पार्टनर में उसी से सबसे ज्यादा बातें करी है।
How to Transfer Money WhatsApp Pay: कैसे इस्तेमाल करे व्हाट्सएप पये मोड
दूसरा तरीक…
सबसे पहले अपने पीसी में वेब.व्हाट्स एप.कॉम को ओपन करें, लेकिन एक बात का ध्यान रखिएगा आपके पास उस आदमी का मोबाइल फोन होना चाहिए जिसके व्हाट्सएप एप्लीकेशन पर आपको नजर रखनी है।
अब जिस आदमी के WhatsApp application per आपको नजर रखनी है उसके व्हाट्सएप एप्लीकेशन में जाए और विकल्प में जाकर वेब पर क्लिक कर दें।
इसके बाद कंप्यूटर में दिए हुए क्यूआर कोड को स्कैन कर लीजिए
जैसा ही आप यहां काम कर लेंगे आप का कंप्यूटर स्क्रीन पर उस आदमी के सभी चैट दिखाई देने लगेंगे।
अगर आपको हमेशा के लिए अपने पार्टनर के व्हाट्सएप एप्लीकेशन पर नजर रखनी है तो ‘कीप मी लॉग्ड इन’ विकल्प को सेलेक्ट जरूर करें।
इन सभी बातों का इस्तेमाल कर के आप अपने पार्टनर के WhatsApp account पर हमेशा के लिए अच्छे से निगरानी रख सकते हैं। आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी हमें लाइक और शेयर करके जरूर बताइएगा।500
WhatsApp से कर सकेंगे Online Gas Booking, 7 करोड़ ग्राहकों पहुंचेगा लाभ