Home टेक TikTok, Bolo Indya और Mitron App को टक्क्र देगा यह एप्लीकेशन, फीचर्स...

TikTok, Bolo Indya और Mitron App को टक्क्र देगा यह एप्लीकेशन, फीचर्स की जानकारी

हेलो दोस्तों नमस्कार बीते एक 2 साल के अंदर लोगों के बीच शॉर्ट वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन जैसे टिकटोक काफी लोकप्रिय हुआ है। केवल आम लोग इन्हीं बल्कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी टिक टॉक एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं, और टिक टॉक पर वीडियो बनाते हैं। इसी से अनुमान लगाया जा सकता है कि टिक टॉक भारत में कितना अधिक लोकप्रिय है। लेकिन टिक टॉक वर्सेस यूट्यूब के बाद से भारत में टिकटोक के अलावा कई अन्य एप्लीकेशन लांच हुए हैं और काफी लोकप्रियता हासिल की है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि कौन से एप्लीकेशन है अब टिकटोक को टक्कर दे सकते हैं ! जिसे जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें। तो चलिए बिना किसी देरी के करते हो जानते है।

Short Video sharing App के रूप में Tik-Tok को टक्कर देने के लिए भारतीय बाजार में कई ऐप्स दस्तक दे चुके हैं और लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं, Bolo Indya & Mitron App

Mitron शॉर्ट वीडियो एप्लीकेशन

पिछले महीने से लेकर अब तक मित्रों एप्लीकेशन लोगों के बीच बहुत अधिक लोकप्रिय हुआ है, लेकिन गूगल प्ले स्टोर पर कुछ समय बाद इस एप्लीकेशन को सस्पेंड कर दिया गया। क्योंकि यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर की प्राइवेसी और पॉलिसी का उल्लंघन करता था। लेकिन कुछ दिनों बाद वापस फिर एक बार गूगल प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन हमें देखने को मिला। इस एप्लीकेशन को अब तक 50 मिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है, यह एप्लीकेशन टिकटोक की तरह शॉर्ट वीडियो बनाता है।

Bolo Indya शॉर्ट वीडियो एप्लीकेशन

अगर आप टिकटोक के अलावा कोई अन्य शॉर्ट वीडियो एप्लीकेशन इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपके लिए Bolo Indya एप्लीकेशन बिल्कुल बेहतर रहने वाला है। इस एप्लीकेशन को देसी एप्लीकेशन के नाम से भी जाना जा रहा है जिसे मुंबई के एक स्टार्टअप ने लॉन्च किया है। इसमें आपको न्यूज, रिलेशनशिप, इंग्लिश लर्निंग, ट्रैवल, फूड, तकनीक और करियर से जुड़े कई टॉपिक्स पर वीडियो मिलेंगे।  आप अपनी पसंद अनुसार टॉपिक्स का चयन कर सकते हैं, इस एप्लीकेशन में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, गुजराती, कन्नड़ समेत कई अन्य भारतीय भाषाएं है।

Roposo शॉर्ट वीडियो एप्लीकेशन

टिकटोक को टक्कर देने वालों एप्लीकेशंस मैं एक नाम और शामिल हो गया जिसका नाम है Roposo इस एप्लीकेशन को  गुड़गांव के एक डेवलपर ने लॉन्च किया है सुर्ख़ियों में एप्लीकेशन अब आया है लेकिन एप्लीकेशन काफी लंबे समय से मौजूद है। इस एप्लीकेशन को 500000 बार डाउनलोड किया जा चुका है, सबसे खास बात यह है कि एप्लीकेशन एंड्राइड और आईओएस दोनों फोन में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन वीडियो शेयरिंग ऑल वीडियो बनाने का ऑप्शन भी दिया गया है।

दोस्तों हम आपसे जानना चाहेंगे की इन सभी एप्लीकेशन में से आप किस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना चाहेंगे। वैसे तो आपको अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपना पढ़ाई और कुछ स्किल्स सीखने में काम करना चाहिए, ताकि आप अपने समय को अच्छी जगह लगा सके। अगर फिर भी आप इन एप्लीकेशन को केवल मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप किस एप्लीकेशन पर इस्तेमाल करेंगे, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। लेटेस्ट एप्लीकेशन और स्मार्टफोन रिव्यू हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे500

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here