WhatsApp Search By Date Update: इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पिछले कुछ दिनों से अपने यूजर्स के लिए कई बेहतरीन फीचर्स लेकर आया है। लॉकडाउन के दौरान कोरोनावायरस की फर्जी खबरों को कम करने के लिए भी कंपनी ने काफी मदद की थी जिसमे स्टेटस फीचर में बदलाव करके इसे 15 सेकेंड कर दिया था। लेकिन अब हम व्हाट्सएप पर 30 सेकंड का स्टेटस डाल सकते हैं। एक और बार व्हाट्सएप अपने नए फीचर की वजह से खबरों में आ रहा है। बहुत जल्द एक नया फीचर लेकर आ रहा है जिसका नाम है सर्च बाय डेट।
Reliance Jio Mart Service कई शहरों में हुई शुरू, WhatsApp से कर सकते हैं ऑर्डर
जाने क्या आने वाला है खास व्हाट्सएप की दुनिया में
व्हाट्सएप नए फीचर पर काम कर रहा है जिसका नाम Search By Date है। यह फीचर बहुत जल्द व्हाट्सएप यूजर के लिए पेश होगा। इस फीचर के द्वारा यूजर किसी भी मैसेज को बहुत ही आसानी से सर्च कर लेगा। क्योंकि उपयोगकर्ता किसी भी संदेश को तारीख की मदद से खोज लेंगे। इसके बाद किसी भी व्हाट्सएप यूजर के लिए आसानी से मैसेज सर्च करना आसान हो जाएगा। हालांकि अभी भी कंपनी द्वारा इस फीचर के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई हैं।
How to Transfer Money WhatsApp Pay: कैसे इस्तेमाल करे व्हाट्सएप पये मोड
सर्च बाय डेट फीचर अब टेस्टिंग जोन में है और इस फीचर को सबसे पहले IOS प्लेटफॉर्म पर पेश किया जाएगा। व्हाट्सएप के ज्यादातर फीचर एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराये जाते हैं। एक सफल परीक्षण के बाद कंपनी उपयोगकर्ताओं के लिए इस सुविधा को रोलआउट करेगी। सर्च बाय डेट फीचर यूजर्स के लिए इस्तेमाल करना आसान होगा। कंपनी इस फंक्शन को आसान बनाने के लिए व्हाट्सएप पर कैलेंडर आइकन प्रदान करेगी। उपयोगकर्ता इस आइकन की मदद से किसी विशेष तिथि के किसी भी संदेश को आसानी से खोज पाएंगे। इसके साथ ही डिवाइस सपोर्ट और QR कोड स्कैनर फीचर भविष्य में व्हाट्सएप में भी आएगा। अगर आपको व्हाट्सएप के आने वाले फीचर से जुड़ी हमारी जानकारी पसंद आई हो तो लाइक, शेयर और कमेंट करें। हमारी साइट पर आने के लिए धन्यवाद।350
WhatsApp से कर सकेंगे Online Gas Booking, 7 करोड़ ग्राहकों पहुंचेगा लाभ