Home टेक Flipkart Flight Booking: फ्लिपकार्ट की मद्द्त से कर सकते फ्लाइट बुकिंग, मुफ्त...

Flipkart Flight Booking: फ्लिपकार्ट की मद्द्त से कर सकते फ्लाइट बुकिंग, मुफ्त में सफर करने का मौका

Flipkart Domestic and International Flight Booking: हेलो दोस्तों नमस्कार, भारत की ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपना फ्लाइट बुकिंग पोर्टल लॉन्च कर दिया है, जिसकी सहायता से आप घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बुक कर सकते हैं। फ्लिपकार्ड कंपनी ने दावा किया है कि अगर आप उनके पोर्टल से फ्लाइट बुकिंग करते हैं तो आपको सस्ते दाम पर टिकट मुहैया कराई जाएगी, जिसकी शुरुआत कर दी गई है। अगर आप फ्लाइट बुक करना चाहते हैं तो आप फ्लिपकार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं, या फिर www.flipkart.com/travel/flights लिंक को कॉपी करके सीधा उस पेज पर पहुंच सकते हैं जहां पर फ्लैट बुकिंग होती है। आगे हम आपको इससे जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं।

How to Transfer Money WhatsApp Pay: कैसे इस्तेमाल करे व्हाट्सएप पये मोड

Flipkart Domestic and International Flight Booking, फ्लिपकॉर्ट शुरूआती यूजर को मुफ्त में सफर करने का मौका दे रही है, इन Step को फॉलो कर बुक करें टिकट होगा Proffit
Flipkart Domestic and International Flight Booking

फ्लिपकार्ट फ्लाइट बुकिंग में डिस्काउंट और ऑफर

फ्लिपकार्ट कंपनी उनके पोर्टल से फ्लाइट बुकिंग करने पर शुरुआती दौर में कई प्रकार के ऑफर अपने ग्राहकों को दे रही है। पहली बार स्पोर्टल से फ्लाइट बुक कर रहे हैं तो आप FKNEW10 कूपन का इस्तेमाल करके टिकट प्राइस पर 10 फीसदी डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। दूसरी बार घरेलू फ्लाइट बुकिंग करते हैं तो आप FKDOM कूपन कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसको पंख इस्तेमाल करने के बाद आपको 2500 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। अगर किसी कारण वर्ष यह कूपन नहीं लग पाता आपका तो आप FLYTWO ओपन का इस्तेमाल कर सकते हैं, इस पर आपको 700 से ₹800 का डिस्काउंट मिल जाएगा।

HTC Desire 20 Pro Review in Hindi: इस कीमत के साथ भरता में होगा इस दिन लांच

मुफ्त में सफर करने का होगा मौका

फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को मुफ्त में सफर करने का भी मौका दे रही है, इसका लाभ कौन व्यक्ति उठा सकता है पाक होता दे की इसके लिए आपके पास Flipkart के Super Coin होना जरूरी है। अगर आपको नहीं मालूम कि यह कॉइन कैसे प्राप्त होते हैं तो आपको बता दें कि जब आप फ्लिपकार्ट से कोई शॉपिंग करते हैं तब आपको यह कोई मिलते हैं अगर आपके पास अधिक मात्रा में यह कोई उपलब्ध है तो आप फ्री में सफर कर सकते हैं। इसके अलावा ईएमआई के माध्यम से भी आप टिकट बुक कर सकते हैं टिकट का 10% आपको पहले देना होगा। डिजिटल दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबर जानने के लिए देख न्यूज़ को फॉलो करें।350 

HTC Desire 20 Pro Review in Hindi: इस कीमत के साथ भरता में होगा इस दिन लांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here