Home सुर्खियां Justice for Nandini: हिमाचल में गर्भवती गया को आटे की गेंद में...

Justice for Nandini: हिमाचल में गर्भवती गया को आटे की गेंद में विस्फोटक भर कर खिलाया

पहले केरल राज्य में गर्भवती हथनी के साथ मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी, जिसमें कुछ विकृत मानसिकता वाले लोगों ने गर्भवती हथनी को पटाखों से भरा हुआ अनानास खिला दिया। जिसके कारण हथनी का मुंह बुरी तरह घायल हो गया और वह कुछ दिनों बाद तड़प तड़प कर मर गई। लोगों में इसके प्रति खासा आक्रोश भी देखने को मिला राजनीति भी हुई। लेकिन ठीक है वैसे ही एक और घटना हिमाचल के जिले बिलासपुर के जहंदडता इलाके में हुई। जहां एक गर्भवती गाय को आटे की गेंद में विस्फोटक भर कर खिलाया गया। जिसके कारण उस बेजुबान गाय का पूरा झगड़ा उड़ गया।

Kerala Elephant Death Case: गर्भवती हथिनी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, बाकि 3 से पूछताछ

Justice for Nandini Pregnant Cow Jaw Blown Off In Himachal, हिमाचल में गर्भवती गया को आटे की गेंद में विस्फोटक भर कर खिलाया जिससे गाय का जबड़ा उड़ गया

हमने देखा कि केरल की घटना में पूरा बॉलीवुड सारे राजनेता आक्रोश जता रहे थे, लेकिन क्या गाय की जान का कोई मोल नहीं क्या इस बेजुबान को न्याय नहीं मिलना चाहिए ? तो फिर यह लोग गाय पर हुए अत्याचार के लिए चुप क्यों है ? वैसे तो गाय पर राजनीति करने वालों की 1 लंबी लिस्ट है। लेकिन अब क्यों सब चुप है ? खासकर के हिंदू क्यों चुप है अरे गाय तो हम हिंदुओं की मां होती है। मैं मानता हूं कि कुछ बॉलीवुड के लोग और कुछ राजनेता जानवरों में भी अपनी राजनीति के हिसाब से बोलेंगे। लेकिन क्या हिंदू होकर और एक इंसानियत के नाते भी हम अपनी गौ माता के लिए आवाज नहीं उठाएंगे।

दोस्तों यह जो गाय है जिनकी थी उनका नाम गुरुदयाल है, और उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी नंदलाल ने गाय के साथ क्रूरता को अंजाम दिया है। यह पूरा मामला 26 मई का है लेकिन जब हर तरफ गुहार लगाने के बाद गुरुदयाल को न्याय नहीं मिला तो उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर न्याय की मांग की है और अपराधियों को सख्त से सख्त सजा भी दिलाने की मांग की है। दोस्तों अपराधियों के पकड़े जाने पर कुछ नहीं होगा जब तक हम और आप मिलकर ऐसी सभी मानवता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं दिलवा पाएंगे। छोटी मोटी सजा मिलने के बाद आसानी से छोड़ दिया गया तो फिर से ऐसे घिनौने कृत्य को अंजाम देते रहेंगे। इसलिए मैं अपने सभी भाइयों से अनुरोध करता हूं कि इस मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में हमारी मदद करें, इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच शेयर करें इंसाफ दिलाए।400 

Kerala Elephant Death Case: गर्भवती हथिनी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, बाकि 3 से पूछताछ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here