Home टेक Unlimited Free Messages: अब एक दिन में अनलिमिटेड मुफ्त मैसेज भेज सकेंगे

Unlimited Free Messages: अब एक दिन में अनलिमिटेड मुफ्त मैसेज भेज सकेंगे

TRAI New SMS Rule Unlimited Free Messages: हेलो दोस्तों नमस्कार आजम आपके लिए बेहद खास खबर लेकर आए हैं, अब आप अनलिमिटेड मैसेज भेज सकते हैं। चलिए आगे हम आपको विस्तार से बताएंगे। दरअसल भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने टेलिकम्युनिकेशन टैरिफ (65वां संशोधन) ऑर्डर 2020′ का ड्राफ्ट जारी कर दिया है। इस अधिनियम के तहत शो मुफ्त मैसेजेस की वैधता को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। इसका मतलब यह है कि टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को 1 दिन में सौ से अधिक s.m.s. भेजने की छूट दे सकती है। इससे पहले आप 1 दिन में 100 से ज्यादा मैसेज भेजने पर आपको हर मैसेज पर 50 पैसे देने होते थे। जिसे अब टी आर ए आई द्वारा हटा दिया गया है। यह सुविधा इसके लिए काफी लाभदायक साबित होने वाली है। इस सुविधा का सीधा सीधा लाभ भारत के कई करोड़ों यूजर्स को मिलने वाला है।

TRAI ने साल 2012 में 1 नियम लागू किया था के तहत प्रति व्यक्ति को सो s.m.s. फ्री भेजने की सुविधा दी जाएगी, लेकिन 100 मैसेजेस के बाद 50 पैसे का चार्ज वसूल किया जाएगा। उस समय यह नियम लगाते समय टी आर ए आई द्वारा कहा गया था कि यह फैसला इसलिए लिया गया है कि लोग मैसेज ओं का आदान-प्रदान फालतू के कामों में ना करें। लेकिन अब इस नियम को हटा दिया गया, दरअसल अब सभी कंपनियों के पास स्पैमिंग करने वाले मैसेजेस पर रोकथाम लगाने के लिए टेक्नोलॉजी मौजूद है। तो इस पर अब नियंत्रण पाया जा सकता है।

इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आपको भी कभी ना कभी कंपनी के एडवरटाइजमेंट या फिर कोई प्लान संबंधित टेक्स्ट मैसेज आते रहते हैं, जिसे आप काफी बार परेशान भी हो जाते हैं इस समस्या को रोकने के लिए टी आर ए आई द्वारा डीएनडी डू नॉट डिस्टर्ब सर्विस शुरू की गई थी, जिसकी सहायता से आप विज्ञापन संबंधित मैसेज ओं पर प्रतिबंध लगा सकते थे। लेकिन अब आधुनिक टेक्निक द्वारा कंपनी खुद-ब-खुद यह प्रतिबंध लगा देती है। इसी प्रकार के प्लेंस और न्यूज़ की जानकारी जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here