Acer Swift 3 Notebook Laptop Review in Hindi: हेलो दोस्तों वैसे तो मार्केट में काफी सारे लैपटॉप मौजूद है, लेकिन आज हम बात करने वाले हैं Acer कंपनी के लेटेस्ट लैपटॉप के बारे में। Acer कंपनी ने आज भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट लैपटॉप Swift 3 notebook लॉन्च कर दिया है। कंपनी कायर लैपटॉप काफी पतला है जिसे आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं, पतला होने के कारण इसका वजन भी काफी कम है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इस लैपटॉप में 14 इंच की डिस्प्ले दी है, जो इस लैपटॉप को खास बनाता है वह इसका प्रोसेसर है, आपको बता दें कि या लैपटॉप भारत का एक ऐसा पहला लैपटॉप जिसमें AMD Ryzen 4000 series मोबइल प्रोसेसर पर पेश किया गया है। आगे हम आपको बताएंगे किस में आपको क्या-क्या खास फीचर मिलने वाले हैं, इसकी कीमत और इस लैपटॉप से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी आज हम आपके साथ साझा करने वाले हैं जिसे जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Acer Swift 3 Notebook की कीमत और उपलब्धता
Acer Swift 3 Notebook लैपटॉप की कीमत भारत में 59,999 रुपये रखी गई है। अगर आप इस लैपटॉप को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे ईस्टोर या फिर ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। खरीदारी के लिए यह लैपटॉप उपलब्ध कराया जा चुका है। लेकिन आपको इसमें कलर वैरीअंट नहीं मिलने वाले, अभी फिलहाल कंपनी ने केवल इस लैपटॉप को सिल्वर कलर में लॉन्च किया है, हो सकता है आने वाले समय में हमें और कलर देखने को मिल सकते हैं।
Xiaomi Mi TV, Redmi K30i 5G और RedmiBook 14 इस दिन होंगे लांच, पढ़े खबर
Acer Swift 3 Notebook के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Acer Swift 3 Notebook लैपटॉप की फीचर की बात की जाए तो इसमें आपको आईपीएस तकनीक के साथ 14 इंच का फुल एचडी टच डिस्प्ले मिलने वाली है। स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है और इसमें 82.73 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है। लैपटॉप बेहद स्लिम है 15.95mm, लैपटॉप का वजन भी बेहद कम है मात्र 1.2 किलोग्राम, AMD Ryzen 5 4500U प्रोसेसर, इसमें आपको 16GB रैम मिलने वाली है और साथ ही साथ आपको इसमें 1TB SSD भी मिलेगी। 11 घंटे का बैटरी बैकअप मिलने वाला है, फास्ट चार्जिंग फीचर, मात्र 30 मिनट में लैपटॉप फुल चार्ज हो जाता है। यह लैपटॉप Windows 10 और Microsoft Office 2019 के साथ आता है। स्मार्टफोन और गैजेट्स के रिव्यु हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे। 400
Mi Laptop Air Review in Hindi Xiaomi भारत में लॉन्च करेगी अपना लेटेस्ट लैपटॉप