Home मनोरंजन Raktanchal Trailer Review: क्या कुछ खाश होगा इस Web Series में, कैसे...

Raktanchal Trailer Review: क्या कुछ खाश होगा इस Web Series में, कैसे देख सकते है ?

Raktanchal Web Series Trailer Review in Hindi: वीडियो देखने के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला एप्लीकेशन MX Player पर लेटेस्ट वेब सीरीज ‘रक्ताचंल’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। ‘मिर्ज़ापुर’ और ‘रंगबाज़” जैसी पॉपुलर वेब सीरीज के बाद पूर्वांचल और उत्तर प्रदेश की क्राइम और क्रिमिनल की कहानी फिर एक बार हमें रक्ताचंल सीरीज के द्वारा देखने को मिलने वाली है। इस वेबसाइट को एम एक्स प्लेयर पर 18 मई 2020 को रिलीज किया जायेगा। आगे हम आपको बताएंगे कि इस फिल्म की कहानी क्या होने वाली है और फिल्म स्टार कास्ट में हमे कौन-कौन देखने को मिलने वाला है और आपको यह फिल्म क्यों देखनी चाहिए ? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Raktanchal Web Series Trailer Review in Hindi Raktanchal Movie Star Cast Story Release Date MX Player Upcoming Web Series रंक्ताचंल फिल्म आपको देखनी चाहिए ?
Raktanchal Web Series Trailer Review in Hindi

रक्ताचंल वेब सीरीज ट्रेलर में क्या है ?

इस वेब सीरीज के ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है कि सीरीज में 80 के दशक के पूर्वांचल की कहानी को दिखाया गया है। इस समय पूर्वांचल में कई ऐसे बाहुबली है, जो अपने आप को राज्य का गुंडा या फिर तीस मार खा समझते हैं, यह ऐसे व्यक्ति होते हैं जो अपने इलाके के पुलिस वालों से भी नहीं डरते। लेकिन ट्रेलर में दो और नए बाहुबली एंट्री करते हैं, जिनका नाम विजय सिंह और वसीम खान है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि दोनों एक दूसरे के खिलाफ हो जाते हैं। वसीम खान को सत्ता पक्ष का समर्थन मिलता है, लेकिन वहीं दूसरी ओर विजय सिंह को राजनीतिक समर्थन की आस होती है। इन दोनों के बीच एक ऐसा घमासान छिड़ जाता है, जिसके बाद क्राइम और क्रिमिनल की स्टोरी सामने निकल कर आती है। जो सीरीज को काफी इंटरेस्टिंग बना देती है और आपको इसे जोड़ कर रखती है।

रक्ताचंल वेब सीरीज स्टार कास्ट

रक्ताचंल वेब सीरीज में विजय सिंह का किरदार क्रांति प्रकाश झा निभा रहे है, जो इससे पहले एमएस धोनी, रामलीला, बाटला हाउस जैसी जैसी बड़ी फिल्मों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। वसीम खान का किरदार सिर में निकितिन धीर निभा रहे हैं, जो इससे पहले चेन्नई एक्सप्रेस में थंगाबली का किरदार निभा चुके हैं। स्टारिंग कास्ट के अलावा आपको इसमें प्रमोद पाठक, चितरंजन त्रिपाठी और सौंदर्या शर्मा भी अहम भूमिका देखने को मिलेंगे। अब यह देखना बाकी है कि इस वेब सीरीज को लोग कितना अधिक पसंद करते हैं ? क्या आप इस मैसेज को देखने वाले हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बातये, बॉलीवुड फ़िल्में और ओटीटी प्लेटफॉर्म की वेब सीरीज के हिंदी रिव्यु पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे400 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here