Facebook Profile lock New Feature: सबसे अधिक इस्तेमाल किये जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक (Facebook) ने आज भारतीय फेसबुक यूजर के लिए एक नया फीचर लांच किया है। इस फीचर का नाम फेसबुक ने प्रोफाइल लॉक (Profile lock) रखा है। जैसा की नाम से ही जाहिर हो जाता है की यह फीचर आपकी प्रोफाइल को लॉक करने वाला है, जी है इस फीचर के तहत आप अपनी प्रोफाइल को लॉक कर सकेंगे। इस फीचर की खास बात यह है की इसका इस्तेमाल करने के बाद आपकी प्रोफाइल को आपके दोस्तों के अलावा और कोई नहीं देख सकेगा। अब आप यह सोच रहे होंगे की इस फीचर को आप कब इस्तेमाल कर पाएंगे ? इसके बारे में हम आपको आगे बातएंगे।
LG Stylo 6 Phone Review in Hindi: जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और प्रोसेसर की जानकारी
फेसबुक (Facebook) कम्पनी की ओर से जानकारी दी गई है की प्रोफाइल लॉक (Profile lock) फीचर को भारतीय यूजर के लिए हफ्ते के अंत तक जारी कर दिया जाएगा। आप इस फीचर के बारे में क्या कुछ कहना चाहेंगे ? आपको यह फीचर कैसा लगा ? कमेंट करके जरूर बताएं। हम अपना पॉइंट ऑफ व्यू दे तो हमे यह फीचर बेहद शानदार लगा है। भारतीय यूजर के लिए यह फीचर बहुत कारगर साबित होगा। अभी फिलहाल आपकी प्रोफाइल को कोई भी अन्य व्यक्ति बिना आपकी इजाजत के देख सकता है, जो कि बिल्कुल भी ठीक नहीं है। लेकिन इस फीचर के आने के बाद ऐसा नहीं होगा।
Vivo X50 Pro Review in Hindi: फोटोग्राफी के लिए क्यों बेहतर है यह फोन, पढ़े
प्रोफाइल लॉक (Profile lock) फीचर के आने के बाद आप आपकी पोस्ट को और कोई व्यक्ति नहीं देख पाएगा। जो आपके फेसबुक फ्रेंड लिस्ट में लोग शामिल होगे केवल वही आपकी प्रोफाइल और शेयर फोटो देख सकेंगे। अगर आपको भी मालूम है कि कुछ समय पहले फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर गार्ड फीचर लांच किया था। इस फीचर के तहत आप अपनी प्रोफाइल फोटो को सुरक्षित रख सकते हैं।इस फीचर में नहीं आपकी फोटो को कोई डाउनलोड कर सकता था नहीं उसे आपकी इजाजत शेयर कर सकता था। टेक्न्यूज और लेटेस्ट स्मार्टफोन के रिव्यु पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Google Chrome M83 अपडेट के प्राइवेसी और सेफ्टी फीचर के बारे में जाने, कैसे करे Update ?