Home मनोरंजन KBC Registration Question 9: इस सवाल का जवाब देकर बन सकते है...

KBC Registration Question 9: इस सवाल का जवाब देकर बन सकते है KBC 12 का हिस्सा

Kaun Banega Crorepati Registration Question 9: आपको बता दें कि एक बार फिर से बॉलीवुड के शहंशाह श्री अमिताभ बच्चन फिर से कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन लेकर आप सभी के सामने आने वाले हैं। आपको बता दें कि यह सीजन कौन बनेगा करोड़पति का 12th सीजन होने वाला है। इस सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 मई से शुरू हो चुकी है, और अबतक अमिताभ बच्चन द्वारा रेजिस्ट्रेशन के काफी सारे सवाल पूछे जा चुके हैं । अगर आप भी इस बार KBC के कॉन्टेस्ट का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आये हैं । आपको बता दें कि संडे हो या मंडे हर रात ठीक 9 बजे अमिताभ बच्चन द्वारा रेजिस्ट्रेशन के सवाल पूछे जाते हैं और इस सवाल का सही जवाब दूसरे दिन की आने वाली रात के 9 बजे से पहले सही जवाब देना होता है । आपको बता दें कि अबतक श्री अमिताभ बच्चन द्वारा 8 सवाल पूछे जा चुके हैं और अब 9वां सवाल भी दर्शकों के सामने आ चुका है। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि सोनी लिव के ट्विटर पर वीडियो के जरिए ये सवाल दर्शकों से लगातार पूछे जा रहे हैं। इसके अलावा एक और खास बात बता दें कि आने वाला 9वां सवाल थोड़ा धार्मिक होने वाला है।

Kaun Banega Crorepati Season 12: जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन और सिलेक्शन

Kaun Banega Crorepati Registration Question 9, Kaun Banega Crorepati 12, Kaun Banega Crorepati Registration Question 9, Kaun Banega Crorepati Registration, How To Register Online For KBC 12, How To Apply For KBC 12
KBC Registration Question 9

कौन बनेगा करोड़पति का ये है 9वां सवाल:

किस धर्म के नाम की उत्पत्ति मूल रूप से एक संस्कृत शब्द ‘शिष्य’ से हुई है जिसका अर्थ ‘अनुयायी’ होता है?

  • A. हिन्दू
  • B. सिख
  • C. जैन
  • D. बौद्ध

आपको बता दें कि इस सवाल का सही जवाब आपको आज रात यानी की 18 मई को रात 9 बजे तक देना है। आप चाहे तो इस सवाल को खूब अच्छे से ठंडे दिमाग से पड़ सकते हैं। अगर आप भी पूरी तरह से कॉंफिडेंट है और इस सवाल का सही जवाब जानते हैं तो आप एसएमएस या सोनी लिव ऐप के जरिए इसका जवाब दे सकते हैं। sms के जरिये सही उत्तर कैसे देना है इसके बारे में विस्तार में नीचे जानकारी दी गई है।

SMS के जरिए इस तरह दीजिए सही जवाब

एसएमएस के जरिए जवाब देने के लिए KBC{space}आपका जवाब (A,B,C or D) {space} उम्र {space} लिंग (पुरुष के लिए M, महिला के लिए F और अन्य के लिए O) लिखकर 509093 पर भेज दें।

इन सब के अलावा अगर आप सोनी लिव ऐप से जवाब देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले ऐप डाउनलोड करके लॉगिन करना होगा। इसके बाद अपना नाम, उम्र और सही जवाब लिखकर भेज दीजिए गा। अगर आपका सही जवाब होता है तो आपको भी कम्प्यूटर द्वारा चुना जाएगा और अगले राउंड के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अगर आपको भी हमारी यह जानकारी पसंद आई होतो लाइक और शेयर जरूर कीजिये गा। हमारी इस खबर के साथ जुड़े रहने कर लिए धन्यवाद। 450 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here