चक्रवाती अम्फान (Amphan) तूफान प्रत्येक गुजरते घंटों के साथ शक्तिशाली होता जा रहा है। अगले कुछ घंटों में या तूफान काफी उग्र रूप लेने वाला है। जिसके कारण बंगाल और उड़ीसा में भारी नुकसान हो सकता है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स NDRF की कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है। चक्रवाती अम्फान के कारण बंगाल उड़ीसा सटे इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस तूफान का प्रभाव अंडमान और कर्नाटक में भी देखा जायेगा। ओडिशा सरकार ने कुल 12 इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। अनुमान है कि चक्रवाती अम्फान तूफान की रफ्तार 19 मई तक 220 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। इस तूफान के कारण बंगाल और उड़ीसा में 2 दिन तक लगातार भारी बारिश होने की संभावना है।
अगले 72 घंटे बिहार के लिए भी थोड़े मुश्किल हो सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्ब एक्टिव है। जिसके चलते हिमाचल, उत्तराखंड के साथ पंजाब हरियाणा उत्तरी राजस्थान में मौसम की स्थिति बिगड़ सकती है। यही नहीं तूफान के कारण लैंडफॉल की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। इसलिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट कर दिया है।
PM Narendra Modi to chair a high-level meeting with the Ministry of Home Affairs (MHA) and National Disaster Management Authority (NDMA) today at 4 PM, to review the arising cyclone situation in parts of the country. #Amphan (file pic) pic.twitter.com/gvcNgQQkeU
— ANI (@ANI) May 18, 2020
अगले 12 घंटे में इस तूफान की गति और इस तूफान से होने वाली तबाही बढ़ सकती है, 24 घंटे तक इस तूफान का प्रभाव हमें देखने को मिल सकता है। बंगाल के छह जिलों में 7 एनडीआरएफ की टीम को भेजा गया है, जबकि उड़ीसा में 10 एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है। प्रत्येक टीम में 45 लोग शामिल है। मछुआरों को समुंदर में जाने के लिए मना किया गया है, कोरोनावायरस के संकट में ऐसी आपदा बेहद दुखद है, लेकिन सरकार की ओर से संपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। चक्रवाती अम्फान (Amphan) तूफान हर अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।