Home सुर्खियां Cyclone Amphan Live Update: चक्रवाती अम्फान तूफान 24 घंटे में तबाही मचा...

Cyclone Amphan Live Update: चक्रवाती अम्फान तूफान 24 घंटे में तबाही मचा सकता है

चक्रवाती अम्फान (Amphan) तूफान प्रत्येक गुजरते घंटों के साथ शक्तिशाली होता जा रहा है। अगले कुछ घंटों में या तूफान काफी उग्र रूप लेने वाला है। जिसके कारण बंगाल और उड़ीसा में भारी नुकसान हो सकता है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स NDRF की कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है। चक्रवाती अम्फान के कारण बंगाल उड़ीसा सटे इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस तूफान का प्रभाव अंडमान और कर्नाटक में भी देखा जायेगा। ओडिशा सरकार ने कुल 12 इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। अनुमान है कि चक्रवाती अम्फान तूफान की रफ्तार 19 मई तक 220 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। इस तूफान के कारण बंगाल और उड़ीसा में 2 दिन तक लगातार भारी बारिश होने की संभावना है।

Cyclone Amphan Live News Update: चक्रवाती अम्फान तूफान 24 घंटे में कई राज्यों में तबाही मचा सकता है चक्रवात 'अम्फान', हाई अलर्ट पर ये राज्य, NDRF की इतनी टीम को किया गया तैनात
Cyclone Amphan Live nEWS Update

अगले 72 घंटे बिहार के लिए भी थोड़े मुश्किल हो सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्ब एक्टिव है। जिसके चलते हिमाचल, उत्तराखंड के साथ पंजाब हरियाणा उत्तरी राजस्थान में मौसम की स्थिति बिगड़ सकती है। यही नहीं तूफान के कारण लैंडफॉल की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। इसलिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट कर दिया है।

अगले 12 घंटे में इस तूफान की गति और इस तूफान से होने वाली तबाही बढ़ सकती है, 24 घंटे तक इस तूफान का प्रभाव हमें देखने को मिल सकता है। बंगाल के छह जिलों में 7 एनडीआरएफ की टीम को भेजा गया है, जबकि उड़ीसा में 10 एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है। प्रत्येक टीम में 45 लोग शामिल है। मछुआरों को समुंदर में जाने के लिए मना किया गया है, कोरोनावायरस के संकट में ऐसी आपदा बेहद दुखद है, लेकिन सरकार की ओर से संपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। चक्रवाती अम्फान (Amphan) तूफान हर अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here