Home टेक MIUI 12 Smartphone Launch Date: न्यू फीचर्स के साथ यूजर एक्सपीरियंस होगा...

MIUI 12 Smartphone Launch Date: न्यू फीचर्स के साथ यूजर एक्सपीरियंस होगा बेहतर

MIUI 12 Smartphone Review in Hindi: चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने बीते कुछ दिनों में MIUI 12 स्मार्टफोन से जुडी कई जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमे Xiaomi कंपनी ने MIUI सीरीज़ के कई फोनों की लिस्ट जारी की थी, जिन सभी फोनों में MIUI 12 अपडेट पाया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे की MIUI 12 अपडेट चाइना में लॉन्च कर दिया गया है, अब कंपनी ग्लोबल मार्केट में इसे लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक यह स्पष्ट हो पाया है कि इसे ग्लोबल मार्केट में 19 मई को लांच किया जा सकता है। लेकिन अभी Xiaomi कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Honor 9X Pro Smartphone Launch Date भारत में होगी यह कीमत, टीजर हुआ रिलीज़

MIUI 12 Smartphone Review in Hindi, MIUI 12 Maybe launched in Global Market on May 19, The User Experience Will be Better With New Features, Specification Camera
MIUI 12 Smartphone

लॉन्च डेट पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन MIUI के ट्विटर हैंडल से बेहद अलग अंदाज में एक ट्वीट किया गया, जिसमें कंपनी ने कुछ नंबर के साथ “?” लगाया था। इसी नंबर के आधार पर यह अनुमान लगाया गया की कंपनी इसी साल 19 मई को MIUI 12 ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकती है। एक इवेंट के दौरान कंपनी ने जानकारी दी थी कि MIUI 12 को जून के अंत से डिलीवर करना शुरू कर दिया जाएगा। कंपनी द्वारा जारी की गई लिस्ट में जिन्हें MIUI 12 अपडेट प्राप्त होगा। इस लिस्ट के अनुसार पहले बैच में Mi 10 Pro, Mi 10, Mi 10 Youth Edition, Mi 9 Pro 5G, Mi 9 को अपडेट मिलेगा। वही दूसरे बैच में Mi MIX 3, Mi MIX 2S, Mi CC9 सीरीज, Mi 9 SE, Mi 8 सीरीज को नोनिया जाएगा।

POCO F2 Pro Smartphone की जानकारी लांच से पहले हुई Leaked

MIUI 12 स्मार्टफोन में मिलने वाले अपडेट की बात की जाए तो इसमें आपको सिस्टम वाइड डार्क मोड 2.0 मिलने वाला है, इसके अलावा अपडेटेड विजुअल डिजाइन, नए ऐनिमेशन, हेल्थ ट्रैकिंग, बेहतर जेस्चर सपॉर्ट और अडवांस प्राइवेसी जैसे कई फीचर मिलेंगे। पहले के मुकाबले इस फोन का इंटरफेस काफी सरल बनाया गया है। और बता दे कि इसमें एंड्राइड 10 का इस्तेमाल किया गया, इसके अलावा भी कई फीचर जिसमें दिए गए हैं जिसे आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं। टेक्नोलॉजी और गैजेट्स से जुड़े हिंदी रिव्यु जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

Realme X50m Smartphone Review in Hindi: प्राइस स्पेसिफ़िकेशन कैमरा फीचर्स प्रोसेसर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here