Upcoming Web Series 2020 Paatal Lok and Iligal: Justice Out of Order Great Series: कोरोना वायरस भारत में बहुत तेज़ी से फैल रहा है, इस महामारी को रोकने के लिए भारत सरकार में लॉकडाउन की मियाद 17 मई तक बढ़ा दी है। लॉकडाउन के कारण अधिकतर लोग अपने घर से बाहर नहीं निकल सकते, लॉकडाउन के बाद भी ज्यादातर लोग भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूरी बनाना पसंद करेंगे, और अब सवाल यह खड़ा होता है की ऐसी स्थिति में लोगों का इंटरटेनमेंट रुक जाएगा? रुक जाएगा। इसका जवाब है- ‘नहीं’। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आने वाले समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई शानदार वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। जो आपके एंटरटेनमेंट को बिल्कुल कम नहीं होने देगी। तो चलिए जानते हैं उन वेब सीरीज के बारे में।
Illegal Justice Out Of Order (इलिगल: जस्टिस आउट ऑफ ऑर्डर) वूट सेलेक्ट ने हाल ही में सब्सक्रिप्शन बेस ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की दुनिया में कदम रखा है, और इस प्लेटफार्म को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। Voot पर इलिगल: जस्टिस आउट ऑफ ऑर्डर को रिलीज किया जाएगा, जो कि एक क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है, जिसे विक्रम भट्ट डायरेक्ट किया है। इस सीरीज़ में आपको पीयूष मिश्रा और नेहा शर्मा मुख्य भूमिका में देखने को मिलने वाले है। बता दे की Illegal Justice Out Of Order (इलिगल: जस्टिस आउट ऑफ ऑर्डर) सीरीज़ को वूट पर 12 मई को स्ट्रीम किया जायेगा, क्या आप इसे देखने के लिए उत्साहित है ? हमे कमेंट करके जरूर बातए।
Paatal Lok (पाताल लोक) सैक्रेड गेम और मिर्जापुर के बाद हमे कोई ऐसी वेब सीरीज देखने को नहीं मिली है, जो हमारे दिलो दिमाग पर छा जाए। लेकिन अब अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी सीरीज़पाताल लोक धमाल मचाने वाली है। Paatal Lok (पाताल लोक) का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है, जो बेहद शानदार है जिसे आप निचे देख सकते है। इस सीरीज़ को लेकर बहुत अधिक चर्चा सोशल मिडिया पर की जा रही है। पाताल लोक सीरीज़ में आपको नीरज कबि, जयदीप अहलावत और गुल पनाग जैसे एक्टर्स इस सीरीज़ में देखने को मिलने वाले है। 15 मई 2020 को सीरीज़ रिलीज़ होने जा रही है।