Nokia 9.3 PureView 5G Review in Hindi: पिछले साल HMD Global मार्केट में फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 9 PureView को लांच किया था, जो लेटेस्ट खबर सामने आ रही है उसमें यह दावा किया जा रहा है कि नोकिया कंपनी जल्दी मार्केट में Nokia 9.3 PureView 5G फ़ोन को उतार सकती है। काफी लंबे समय से इस फोन से जुड़ी कई जानकारी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लीक हो रही है। लिक खबरों के अनुसार इस स्मार्टफोन को Nokia 7.3 के साथ लांच किया जा सकता है, दावा तो यहां तक किया जा रहा है Nokia 9.3 PureView 5G फोन नोकिया कंपनी का अब तक का सबसे दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन साबित हो सकता है। आगे हम आपको फोन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं, जिसे जानने के लिए आर्टिकल का पूरा पढ़ें।
अनुमान लगाया जा रहा है कि Nokia 9.3 PureView 5G फोन में 108MP पेंटा रियर कैमरा के अलावा अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा फीचर दिया जा सकता है। लेटेस्ट फोन की लुक कंपनी के पिछले फ़ोन Nokia Lumia या Microsoft Lumia की तरह हो सकती है। एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से यह जानकारी सामने आई है यूट्यूब वीडियो में देखा जा सकता है कि कैमरे के नीचे माइक्रोफोन देखा जा सकता है, जिसे खासतौर पर वीडियो बनाते समय इस्तेमाल किया जाएगा। इस तरह वीडियो में साउंड क्वालिटी काफी अच्छी आएगी, इससे पहले यह फीचर Samsung Galaxy S10 Lite स्मार्टफोन में देखने को मिला था।
Nokia 9.3 PureView 5G फोन में ड्यूल LED फ्लैश दी गई है। बैक साइड में किसी प्रकार का फिंगर में नहीं दिया गया है, जो इस और इशारा करता है कि फोन की डिस्प्ले में फिंगर प्रिंट सेंसर कंपनी इस फोन में दे सकती है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी बताएं इस फोन को तीन कलर में आखिर में लांच किया जा सकता है, ऑप्सन सिल्वर, यैलो और ब्लैक। सेल्फी के लिए आपको 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने वाला है, 4,500mAh की बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग के साथ, 8GB RAM और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज। इसके अलावा फोन के बारे में और अधिक जानकारी जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर कर जान सकते हैं। टेक्नोलॉजी और स्मार्टफोन की खबरें जानने के लिए हमारे साथ बनी रहे।
Nokia 7.3 Launch Date in India प्राइस स्पेसिफिकेशन कैमरा फीचर्स