Ghamand or Guroor Quotes Shayari Messages for Whatsapp Facebook: घमंड आज के समय में एक ऐसी मनुष्य प्रतिक्रिया है, जो कि मानसिक रूप से एक इंसान के मन में विकसित होती है। घमंड सब सुनते ही हमारे जेहन में नकारात्मक प्रतिक्रियाएं आती है, जो कि स्वाभाविक है। लेकिन वही हम बात करें घमंड पर तो घमंड कहीं जगह सही साबित होता है और कहीं जगह घमंड गलत भी साबित होता है। लेकिन एक व्यक्ति में अगर ज्यादा घमंड आ जाता है तो उस व्यक्ति के मन में अहंकार जन्म ले लेता है। आपका दोस्त या फिर आपके आसपास ऐसे कई लोग होगे मौजूद होगे जिनमें बहुत घमंड, अहंकार और गरूर होता है। ऐसे व्यक्ति के पास कुछ ऐसी चीज होती है जिस पर वह घमंड करते हैं, उन्हीं लोगों के लिए आज हम आपके लिए घमंड शायरी लेकर आये है।
बोहाग बिहू 2020: Bohag Bihu Wishes, Message, Status, Shayari, Quotes, Images
अभिमान शायरी
अपने किसी चीज पर अभिमान करना कुछ हद तक सही हो सकता है, लेकिन अगर उस अभिमान से किसी अन्य व्यक्ति को दुख पहुंचता है। तो वह अभिमान किसी प्रकार से सही नहीं ठहराया जा सकता। अहंकार को केवल हमेशा अपने तक सीमित रखना चाहिए। नीचे इसी अहंकार पर हमने आपके लिए बेहतरीन अहंकार शायरी दी है, जो आपको बेहद पसंद आने वाली है।
अच्छी बात है कि आप अहंकारी हैं क्योंकि इसके रहते आप कभी स्वयं को गलत होते हुए भी गलत नहीं समझेंगे
चुभता तो बहुत कुछ मुझको भी है तीर की तरह…!!!मगर ख़ामोश हूँ, अपनी तक़दीर की तरह…!!
मुझे तलाश है जो मेरी रुह से प्यार करे..वरना इन्सान तो पैसों से भी मिल जाया करते हैं…
यूं मुझे एेसे और सबर ना करवा, तेरी राह देखते कोई मेरी कबर ही ना तैयार करवा दें..!
बोल दिया होता तुम्हे दर्द देना है ऐ ज़िंदगी मोहब्बत को बीच में लाने की क्या जरुरत थी
यूँ बदस्तूर जीना जारी तो रहा…लेकिन.. तू नहीं..फिज़ा नहीं…बयां नहीं…निशां नहीं..
मैं एक हाथ से सारी दुनिया के साथ लड़ सकता हूँ, बस मेरा दुसरा हाथ तेरे हाथ में होना चाहिए !!
Ahankar Shayari in Hindi
गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन पर आपने कई बार अहंकार शायरी इन हिंदी में जरूर कभी ना कभी बार सर्च क्या होगा, लेकिन आपको कुछ ज्यादा खास अहंकार पर शायरी नहीं मिली होगी। लेकिन अब आपको निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है। आपको हमारी वेबसाइट पर बेहतरीन अहंकारी शायरी हिंदी भाषा में मिलेगी।
Life Struggle Quotes Shayari Whatsapp Status in हिंदी इंग्लिश मराठी for फेसबुक
कहीं का ग़ुस्सा कहीं की घुटन उतारते हैं… ग़ुरूर ये कि हम काग़ज़ पे फ़न उतारते हैं….
मैं अन्धेरा हूं तो अफसोस क्यूं करूं..? मुझे गुरूर है, रोशनी का वजूद मुझसे है..!!
अहंकार में आ के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है, माफ़ी माँग के वही रिश्ता निभाया जाए….
अक़्सर ऊँचायों को छूने पर लोग अपनी वास्तविक पहचान भूल जाते हैं और जिस दिन अहंकार हावी होता है तब सिवाए पतन के और कुछ हांसिल नही होता।
बड़ा वो नहीं जो दूसरों को छोटा समझे ,बल्कि बड़ा वोहै जिससे मिलकर कोई छोटा न महसूस करे।
अहंकारी का अहंकार, पाप के उदय में ही अंतिमसंस्कारको प्राप्त हो जाता है।
गर्व पर शायरी
गर्व जोकि एक अपने पिता को अपनी बेटी या फिर बेटे पर होता है, या फिर टीचर को अपने स्टूडेंट पर, मां को अपने बच्चों पर, इसी प्रकार किसी ना किसी को अपने चाहने वाले पर गर्व जरूर होता है। इसी गर्व आज हम आपके लिए शायरी लेकर आये है।
सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम कभीवो बी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते
तूने फेसले ही फासले बढाने वाले किये थे वरना कोई नहीं था, तुजसे ज्यादा करीब मेरे
मुझे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत है इस दुनिया में, बाद में पता चला की सब चाहते है अपनी ज़रूरत के लिए.
जिस प्रकार नींबू के रस की एक बूंद हजारों लीटर दूध को बर्बाद कर देती है उसी प्रकार ‘मनुष्य’ का ‘अहंकार’ भी अच्छे से अच्छे संबंधों को बर्बाद कर देता है!
लफ़्ज़ों से फतह करता हूँ.. लोगो के दिलों को, में ऐसा बादशाह हूँ , जो कभी लश्कर नहीं रखता…!
Ghamand Shayari Images
घमंडी इंसान पर शायरी
अगर आपका कोई दोस्त या फिर सदस्य बहुत अधिक घमंडी है, तो आप उसे हमारे द्वारा दी गई घमंडी शायरी का इस्तेमाल कर कर इनडायरेक्टली उन्हें उनके घमंड पर शर्मिंदा कर सकते हैं।
Smiles Quotes Shayari in Hindi for Whatsapp Facebook मुस्कान पर अनमोल शायरी
Mat Krna Guroor Aapne Aap Pr Ae Logo Mat Krna Guroor Aapne Aap Pr Ae Logo Rab Ne Naa Jane Kitne Logo Ko Mitti Se Bna Kr Mitti Me Mila Dala
Ghamand Jis Insan Ke Indar Hota Ghamand Jis Insan Ke Indar Hota Hai Uska Akal Bahar Ho Jata Hai
Guroor To Hona Tha Hmari Mohabbat Guroor To Hona Tha Hmari Mohabbat Ko Dekh Kr Mgar Wo Apni Kdar Dekh Kr Hmari Kimat Bhoo Gaye
Jo Bhi Aaya Wo Jaye Ga Ek Din Jit Kiske Liye Haar Kis Ke Kiye Zindagi Bhar Ye Takrar Kiske Liye Jo Bhi Aaya Wo Jaye Ga Ek Din Fir Ye Itna Ahankar Kiske लिए
Talash hai mujhe dil se chahne walo ki, husn to aaj kal bajar me bhi bikte hain…!!
Hosla Ho To Zindagi Pareshan Nahi Hoti, Akad Zinda Insan Ki Pahchan Nahi Hoti.
दौलत का घमंड शायरी
अपनी पूंजी या फिर अपनी दौलत पर कभी घमंड नहीं करना चाहिए, लेकिन कुछ ऐसे लोग होते हैं दिने अपनी दौलत पर बहुत अधिक घमंड होता है। जो कि बिल्कुल भी सही नहीं होता। पैसा एक ऐसी चीज है जो एक समय पर आपके हाथ से चली जाती है। इसलिए कभी पैसों पर घमंड नहीं करना चाहिए, मुश्किल घड़ी में ऐसा आपके काम नहीं आ सकता लेकिन एक इंसान आपके काम आ सकता है।
आप गुंडागर्दी से भरे स्टैटस भी पढ़ सकते है और दूसरों को भेज कर अपना ऐटिटूड दिखा सकते हैं।
राज तो हमारा हर जगह पे है…। पसंद करने वालों के “दिल” में और नापसंद करने वालों के “दिमाग” में !!
कभी कभी खाक़ (जम़ीन) पर बैठ जाता हूँ मैं, क्यूँकि प्यार है मुझे मेरी Aukat से.
हथियार तो सिर्फ शौक के लिए रखा करते है, वरना किसी के मन में खौंफ पैदा करने के लिए तो बस हमारा नाम ही काफी है.
सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम कभीवो बी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते
Namak Swad Anusar Aur Akad Aukaat Anusaar Hi Acchi Lagti Hai
Mera Ego Do Din Ki Kahani Hai Par Meri AKAD Khandani Hai
Teri Ego Toh 2 Din Ki Kahani Hai.. But Meri Akad Toh Khandaani Hai.
Akad Wali Ladkiya Hum Se Dur Rahe Kyuki Akad Hum Sehte Nai Or….Bhav….Hum Dete Nai.
आपको हमारे द्वारा लिखा गया घमंड पर शायरी लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं, इसके अलावा आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके घमंड से जुड़ा आप अपना एक एक्सपीरियंस हमें कमेंट में बता सकते हैं, इसी प्रकार के कोट्स, शायरी इत्यादि पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Best 30+ Chand Shayari in Hindi | चाँद पर शायरी हिंदी में | Moon Quotes