Home टेक Reliance Jio का JioLink Plan क्या है ? कैसे आप 1076GB डाटा...

Reliance Jio का JioLink Plan क्या है ? कैसे आप 1076GB डाटा इस्तेमाल कर सकते है ?

Reliance Jio का JioLink Plan क्या है ?: Reliance Jio कंपनी अपने घ्राको को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए, आये दिन आप लोगो के लिए एक से बेहतर एक प्लान ला रही है। इन प्लान्स से आप केवल अधिक डाटा ही नहीं बल्कि कंपनी की कई सर्विसेज का मुफ्त लाभ उठा सकते हैं।आपकी जानकारी के लिए बता दे की Reliance Jio कंपनी प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स में अधिक डाटा की सुविधा प्रदान कर रही है। साथ ही साथ JioLink सर्विस इन दिनों काफी चर्चा में है, दरसल आप इन दिनों वर्क फ्रोम होम कर रहे हैं तो आपके लिए यह स्किम आपके लिए बहुत लाभ दायक हो सकती है और आप अधिक डेटा प्राप्त कर सकते है। अगर आपको नहीं मालूम की आख़िरकार JioLink क्या है ? और आप कैसे अधिक डेटा प्राप्त कर सकते है ? इसे जानने के लिए लेख को पूरा पढ़े।

What is the JioLink Recharge Plan of Reliance Jio? How Can You Use 1076GB Internet Data? and Free Subscription of Jio Apps जाने जिओ के बाकि lockdown प्लान्स की जानकारी

JioLink है क्या ?

बता दे की आपको JioLink रिलायंस जिओ कंपनी की एक 4G मॉडम सर्विस है, जो आपके नेटवर्क कवरेज अच्छा बनाती है। लेकिन आपको पहले ही बता दे की यह सुविधा WIFI और हॉटसपोट से बिल्कुल अलग है। JioLink सर्विस में केवल आपको डाटा मिलता है, इस प्लान के तहत आप कालिंग और मैसेज जैसे सुविधा नहीं ले सकते। यह केवल इंटरनेट के लिए है।

  1. अगर आप इस लॉकडाउन में अधिक डाटा प्राप्त करना चाहते है तो आप कंपनी ने JioLink में कुल तीन प्लान्स शमिल किये है। पहला प्लान 699 रुपये से शुरू होता है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है, इस प्लान में कुल 156GB डाटा आपको इस्तेमाल करने के लिए मिलता है।इसी के साथ Jio ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी आपको कंपनी की ओर से दिया जाता है।

  2. JioLink का दूसरा प्लान 2,099 रुपये का है, जिसकी वैलिडिटी 98 दिनों की है, जिसमे आपको 538GB डाटा दिया जाता है।

  3. JioLink का तीसरा प्लान 4,199 रुपये का है, जिसकी वैलिडिटी 196 दिनों की है और इसमें यूजर्स कुल 1076GB डाटा इस्तेमाल करने के लिए दिया जाता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here