iPhone 12 Pro Max Review in Hindi: अमेरिका की सबसे मशहूर कंपनी में से एक Apple इस साल मार्किट में अपनी लेटेस्ट सीरीज़ को मार्किट में लॉन्च करने की तयारी का रही है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक यह सामने आया है की एप्पल कंपनी iPhone 12 सीरीज के तहत 4 फोन मार्किट में लॉन्च कर सकती है। इससे जुड़ी कई खबरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक लीक खबर के अनुसार दावा किया जा रहा है की कंपनी दो प्रीमियम वेरिएंट्स भी लॉन्च किए जा सकते हैं, जिसका नाम iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max रखा जा सकता है। वही एक और वायरल खबर पर नज़र डाले तो उसमे यह बताया जा रहा है की iPhone 12 Pro Max में क्वाड रियर कैमरे के साथ कंपनी पेश कर सकती है, जो LiDAR स्कैनर साथ होने के उम्मीद है। इसके अलावा आपको हम इस फ़ोन से जुड़ी कई जानकरी बताने वाले है, जिसे जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Realme X3 फ़ोन को इस वेबसाइट पर कर दिया गया है लिस्ट स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
यूट्यूब पर इस्थित दो यूट्यूब चैनल ने जानकारी दी है iPhone 12 Pro Max में LiDAR स्कैनर के साथ चार रियर कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है। इन दोनों यूट्यूब चैनल का नाम बता दे EverythingApplePro और Max Weinbach जिन्होंने यह जानकारी दी है। इनके द्वारा दी गई जानकरी के मुताबिक फ़ोन की मोटाई 7.4mm होने वाली है। इसी के साथ आपको 6.7 इंच की डिस्पली मिल सकती है, जो स्टेनलेस-स्टील फ्रेम के साथ होने की संभावना है।
iPhone SE Plus Leaked News & Review कब होगा मार्किट में लॉन्च एप्पल का यह फ़ोन
लेकिन इन लेटेस्ट फ़ोन में कुछ बदलाव भी किये जा सकते है, जैसे की सिम कार्ड ट्रे की जगह को इस फ़ोन में बदला जा सकता है। वही पिछले सभी एप्पल फोनो के मुकाबले इन फ़ोन के स्पीकर की आवाज 10 से 15 फीसद तेज आवाज होने वाली है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक यह दावा किया जा रहा है की कंपनी इसे तीन वेरियंट यानि रंग में लॉन्च कर सकती है जो कुछ इस प्रकार होगा लाइट ब्लू, वॉयलेट और लाइट ऑरेंज कलर। लॉन्च डेट की बात करे तो एप्पल कंपनी अपने ज्यादातर फोनो को सितंबर के महीने में लांच करती है लेकिन इस बार कोरोनावायरस के चलते अक्टूबर या नवंबर फोने को लांच कर सकती है। टेक न्यूज़ जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Google Smart Debit Card Review in Hindi कैसे होगा बाकि ECard से सुरक्षित