How Will the Rest Be Safe From ECard: आज लेटेस्ट खबर सामने आई है, की सर्च इंजन गूगल (Google) स्मार्ट डेबिट कार्ड (Smart debit card) पर काम कर रही है। इस स्मार्ट डेबिट कार्ड की मददत से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स में आसानी से पेमेंट कर पाएंगे।मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है की गूगल अपने पहले से मौजूद Google Pay सिस्टम को इसके माध्यम से मजबूद करने का प्रयास कर रही है। अगर कंपनी इसे मार्किट में लाने में सफल होती है तो जाहिर है की Google Pay सिस्टम मजबूत होगा और जयादा से ज्यादा इसे लोग इस्तेमाल करना पसंद करेंगे।
Honor 9X Lite 4 Smartphone Review in Hindi कीमत स्पेसिफिकेशन कैमरा फीचर्स प्रोसेसर
गूगल अपने स्मार्ट डेबिट कार्ड को मार्किट में लाने से पहले सभी बैंको के साथ पार्टनरशिप करेगा जिससे जयादा से जयादा लोगो तक यह सुविधा पहुंच सके, इससे फिर Visa कार्ड और Mastercard की तरह पेमेंट की जा सकेगी। इससे आप हर प्रकार का भुक्तान कर सकेंगे। फिलहाल गूगल की ओर से अभी ऐप पेमेंट का ऑप्शन दिया जा रहा है।
Honor 20E Smartphone Review in Hindi कीमत स्पेसिफिकेशन कैमरा फीचर्स प्रोसेसर
आपकी जानकरी के लिए बता दे की इससे पहले भी ऐपल की ओर से भी ऐसा E-Card ऑफर किए जाते है। गूगल आपको फिजिकल डेबिट कार्ड मुहिया कराएगा जिससे आप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों मोड पर खरीदारी कर सकेंगे। जिस प्रकार आप इस समय अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है।
Facebook launching New Care Reactions कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में इस्तेमाल करे
इस गूगल (Google) स्मार्ट डेबिट कार्ड (Smart debit card) की खासियत यह है की अगर आपका कभी कार्ड चोरी या फिर खो जाता है तो आप इसे आप गूगल द्वारा दिए गए आप्लिकेशन से किसी भी जगह से ब्लॉक कर सकेंगे। जो आपके अकाउंट को बेहद सुरक्षित बनाएगा। अभी तक जो कुछ सामने आया है उससे यही लग रहा है की गूगल अपने स्मार्ट डेबिट कार्ड की सिक्युरिटी पर खास ध्यान दे रहा है। गूगल की लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।