Home सुर्खियां Facebook launching New Care Reactions कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में इस्तेमाल करे

Facebook launching New Care Reactions कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में इस्तेमाल करे

Use Facebook launching New Care Reactions in honor of Corona Warriors: कोरोनावायरस महामारी से कोई देश अछूत नहीं है, लेकिन सभी देश और देश की कंपनियां इस बीमारी से लड़ने के लिए अपनी ओर से कई प्रयास कर रही है। इसी प्रकार फेसबुक कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई प्रकार के पिक्चर फेसबुक में पहले ही शामिल कर चुका है। लेकिन अब फेसबुक जल्द ही एक  नया रिएक्शन फीचर अपनी वेबसाइट और ऐप में जोड़ रहा है।  शुरुआती मिली जानकारी के मुताबिक इस रिएक्शन का नाम फेसबुक ने Care रखा है। इसके अलावा पल्सिंग हार्ट रिएक्शन मेसेंजर यूजर्स को भी दिया जाएगा। जल्द ही सभी फेसबुक यूजर्स के मैसेंजर ऐप में यह दोनों रिएक्शन देखने को मिलेंगे। जैसा की आप सभी को मालूम है अभी केवल मैसेंजर एप में लाइक, लव, सैड, हाहा, एंग्री और वाओ के रिएक्शन्स दे सकते थे, लेकिन अब तो ओर रिएक्शन्स जोड़ने वाली है कंपनी।

अघोरी बाबा शायरी | Aghori Baba Tandav Status Quotes in Hindi for Whatsapp & Facebook

Facebook launching New Care Reactions कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में इस्तेमाल करे। We Hope these Reactions Give People additional ways to Show their Support During the #COVID19 Crisis

यह जानकारी फेसबुक के EMEA टेक कॉम्स मैनेजर Alexandru Voica ने अपने टि्वटर ऑफिशल अकाउंट से यह जानकारी दी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक Care और पल्सिंग हार्ट रिएक्शन  अगले हफ्ते रोल आउट किया जा सकता है। अब आप फेसबुक में लाइक, लव, सैड, हाहा, एंग्री और वाओ के रिएक्शन के साथ साथ Care रिऐक्शन को इस्तेमाल कर पाएंगे। अमेरिका में नए फीचर्स को रोल आउट कर दिया गया है, जल्द ही यह पिक्चर भारत में भी देखने को मिलेंगे।

बताया जा रहा है कि इस इमोजी को Coronavirus के दौरान अपने इमोशन्स को शेयर करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। Facebook की EMEA टेक कॉम्स मैनेजर Alexandru Voica ने  अपने ट्वीट में लिखते हैं, की “हम इस मुश्किल समय के दौरान लोगों के लिए एक दूसरे के साथ अपने समर्थन को साझा करने के लिए @facebookapp और @Messenger पर नई देखभाल प्रतिक्रियाओं को शुरू कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि ये प्रतिक्रियाएं लोगों को # COVID19 संकट के दौरान अपना समर्थन दिखाने के लिए अतिरिक्त तरीके देंगी” इसके अलावा हम आपसे जानना चाहेगी जी इस नए इमोजी को लेकर आप कितना उत्साहित है ? कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। इसी प्रकार की लेटेस्ट कमरे जाने के लिए हमारे साथ बने रहे350

Badmashi Khatarnak (बदमाशी खतरनाक) Attitude Whatsapp Status & Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here