Bollywood Breaking News: कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के समय बॉलीवुड इंडस्ट्री से निराशाजनक खबर सामने आ रही है। दरअसल बॉलीवुड इंडस्ट्री के अभिनेता रंजीत चौधरी (Ranjit Chowdhry) का कल निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि 15 अप्रैल 2020 उन्होंने अपनी आखरी सांसे ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया। रंजीत चौधरी 64 साल के थे। आपकी जानकारी के लिए बता दे की रंजीत चौधरी अभिनेत्री पर्ल पदमसी के बेटे थे। रंजीत चौधरी की मृत्यु की पुष्टि उनकी सौतेली बहन रैल पदमसी ने की है। रैल पदमसी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। साथ ही साथ उन्होंने लिखा की ‘मैं आपको जानकारी देना चाहती हूं कि कल रंजीत चौधरी अंतिम संस्कार किया जाएगा। शोकसभा 5 मई के दिन रखी जाएगी।’
बॉलीवुड न्यूज़: Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने किया Mishaal Kirpalani से ब्रेकअप ?
लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है की आखिरकार रंजीत चौधरी (Ranjit Chowdhry) की मृत्यु किन कारणों से हुई है। रंजीत चौधरी ने बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में काफी अच्छा नाम कमाया है, लेकिन इसके आलावा उन्होंने हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काफी नाम कमाया है। बता दें कि लॉक डाउन की वजह से रंजीत चौधरी की शोक सभा 5 मई को रखी जाएगी, यह निर्णय कोरोना वायरस के चलते लिया गया है।
Thank You Coronavirus Helpers Google Doodle: इस तरह गूगल ने किया धन्यवाद
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रंजीत चौधरी ने बासु चटर्जी की फिल्म ‘खट्टा मीठा’ (Khatta Meetha)’ से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। इसके बाद रंजीत चौधरी ‘बातों-बातों में’ और ‘खूबसूरत’ सहित कई सुपरहिट फिल्मों में अहम किरदार निभाते हुए हमें देखने को मिले। बॉलीवुड की तकरीबन 40 फिल्मों में रंजीत चौधरी ने काम किया है। इसके अलावा संजीत ने कई टीवी सीरियल में भी काम किया है। बॉलीवुड लेटेस्ट न्यूज़ और बॉलीवुड ब्रेकिंग न्यूज़ जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Lal Singh Chaddha (लाल सिंह चड्ढा) Film क्या Christmas के मौके पर Release की जायेगी ?