Home सुर्खियां Zomato Lockdown की स्थिति में 80 शहरों में पहुंचाएगा राशन, आप भी...

Zomato Lockdown की स्थिति में 80 शहरों में पहुंचाएगा राशन, आप भी मंगवा सकते है

Zomato Market, Lockdown India, Coronavirus: जोमैटो कंपनी की ओर से घोषणा की गई है, की 80 से अधिक शहरों में किराने का सामान पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। यह कदम कंपनी की ओर से इसलिए उठाया गया है ताकि लोगों को लॉकडाउनकी स्थिति में जरूरत की वस्तुएं समय पर मिलती रहे। मार्च के अंत में मैडम कंपनी ने  केरल और हरियाणा के कुछ हिस्सों में Zomato Market ब्रांडिंग के तहत यह नई सेवा शुरू की थी। जमाटो की तरह Swiggy भी इसी प्रकार का काम कर रही है, और किराना स्टोर तक जरूरी साजो सामान डिलीवरी कर रही है। लॉकडाउन के चले प्रश्नों की दुकानों पर राशन नहीं पहुंच पा रहा है और ना ही लोग बाहर निकलना चाहते हैं यही कारण है कि फूड डिलीवरी कंपनी इन दुकानों तक राशन पहुंचाएगी।

Zomato Market, Lockdown India, Coronvirus It has been announced by the Zomato company that it has started delivering groceries to more than 80 cities.

यह जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल ने घोषणा की है कि कंपनी ने भारत में किराने की डिलीवरी शुरू कर दी है। इस ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक बताया गया है कि इस मुश्किल घड़ी में कोरोनावायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए जोमैटो कंपनी 80 से अधिक शहरों में किराना स्टोर पर सामान पहुंचाएगी।

अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है कि आप इस सुविधा का कैसे लाभ उठा सकते हैं, तो आपको बता दे की ज़ोमैटो यूजर्स होमस्क्रीन पर उपलब्ध Zomato Market सेक्शन में जाकर अपने ऐप के जरिए ग्रोसरी डिलीवरी का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर आज जोमैटो गोल्ड ऐसी सुविधा ले रखे हैं, तो आपके लिए खुशी की खबर है कंपनी ने फैसला लिया है कि जोमैटो गोल्ड की सदस्यता 2 महीने के लिए बढ़ा दी गई है। देश दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबर जानने के लिए हमारे साथ बने रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here