Home टेक Huawei Nova 7 Series Review in Hindi कीमत स्पेसिफिकेशन कैमरा प्रोसेसर इत्यादि

Huawei Nova 7 Series Review in Hindi कीमत स्पेसिफिकेशन कैमरा प्रोसेसर इत्यादि

Huawei Nova 7 Series Review in Hindi Price in India: हवाई कंपनी ने कुछ दिन पहले P40 सीरीज स्मार्टफोन को मार्केट में लांच किया था, वहीं दूसरी ओर Huawei की सब ब्रांड कंपनी Honor इन दिनों चर्चा का विषय बनी है, यह खबर सामने आ रही है कि Honor कंपनी 9 अप्रैल 2020 को अपने लेटेस्ट फोन Honor Play 4T और Honor Play 4T Pro मार्केट में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। वही लीक खबर के अनुसार कंपनी 15 अप्रैल को Honor 30 और Honor 30 Pro फोन को लॉन्च कर सकती है, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। इन सब के अलावा लेटेस्ट खबरिया सामने आ रही है कि Huawei Nova 7 Series को 30 अप्रैल को लॉन्च करने वाला है, इस स्मार्टफोन की सीरीज में कुल 3 फोन होने वाले हैं Huawei Nova 7, Nova 7 SE और Nova 7 Pro.

Tech News: OnePlus 8 SmartPhone की लांच डेट को बढ़ाया गया

Huawei Nova 7, Nova 7 SE & Nova 7 Pro Smartphone Review in Hindi Price in India Processor Camera Specification Features RAM Storage इस दिन होगा फ़ोन Launch Date
Huawei Nova 7 Series Review in Hindi

चाइना की एक वेबसाइट Huawei Nova 7 सीरीज की लॉन्च डेट को बताया गया, इसके अलावा इस फोन की स्पेसिफिकेशन, कलर, कैमरा, प्रोसेसर इत्यादि की जानकारी weibo वेबसाइट पर दी गई है। इस वेबसाइट की खबर के अनुसार  Huawei Nova 7, Nova 7 SE और Nova 7 Pro स्मार्टफोन 23 अप्रैल को लॉन्च किए जाएंगे। फिलहाल यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी इस फोन को केवल चीन बाजार में लांच किया जा सकता है। भारत में आपको यह फोन कुछ समय बाद देखने को मिल सकता है। आपको हम यह भी बता दे की Huawei कंपनी की ओर से इस फोन को लेकर अभी किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Vivo V19 Smartphone Launch Date Postpone प्राइस इन इंडिया, रिव्यु इन हिंदी

चलिए अब  Huawei Nova 7 सीरीज के बारे में बात कर लेते हैं, लीक खबरों के अनुसार चाइना में इस फोन की कीमत CNY 2,000 रखी गई है, जो भारतीय रुपयों के हिसाब से 21,000 हो सकती है और Kirin 985 चिपसेट के साथ आपको यह मिलने वाला है, Huawei Nova 7 SE की कीमत 32000 के आस-पास हो सकती है और Kirin 820 चिपसेट के साथ, Huawei Nova 7 Pro की कीमत 40000 हो सकती है और Kirin 990 चिपसेट से साथ मिलने की संभावना है। यह सभी तीनों फोन 5जी के साथ आपको मिलने वाले हैं। अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है, जैसे ही कंपनी यह जानकारी घोषित करती हैं हम इस आर्टिकल को अपडेट कर देंगे। टेक्नोलॉजी से जुड़ी ताजा खबर जाने के लिए हमारे साथ बने रहे

Samsung Galaxy A21 Review in Hindi कीमत स्पेसिफ़िकेशन फ़ीचर्स कैमरा इत्यादि350 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here