Redmi Band Review in Hindi: Xiaomi कंपनी के Mi फेस्टिवल 2020 इवेंट में लेटेस्ट Redmi Band को लॉन्च कर दिया है, एम आई स्मार्ट बैंड में कलर डिस्प्ले दी गई है, जिसके चलते स्क्रीन को देखने में काफी सहायता मिलने वाली है। इसी के साथ कंपनी ने इसमें कई फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स दिए है, जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में बेहद काम आने वाला है। इसके अलावा इसमें हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप ट्रैकिंग वाले फीचर्स दिए गए है, इन दोने फीचर की सहायता से आप अपनी दिल की धड़कनों को माप सकते है और स्लीप ट्रैकिंग फीचर से आप अपनी नींद को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हैं। इसके अलावा भी इस बैंड में आपको कई फीचर मिलने वाले हैं, जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे।
Tech News: OnePlus 8 SmartPhone की लांच डेट को बढ़ाया गया
कुछ ही समय मार्केट में लांच हुए Huawei Band 4 और Honor Band 5i में USB प्लग इंस्टॉल किया गया था, उसी प्रकार इस बैड में भी यह सुविधा दी गई है। जानकारी के लिए बता दे कि लेटेस्ट Redmi Band को चाइना में लांच किया गया है, जल्द ही यह बैंड आपको भारतीय बाजार में भी देखने को मिल जाएगा। हम आपसे जानना चाहेंगे कि क्या आप इस रेडमी बैंड को खरीदने वाले है ? और आपको इस बैंड का कौन सा पिक्चर ज्यादा पसंद आया है हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Vivo V19 Smartphone Launch Date Postpone प्राइस इन इंडिया, रिव्यु इन हिंदी
चीन मार्केट में रेडमी बैंड की कीमत CNY 99 रखी गई है, जो भारतीय रुपयों के हिसाब से 1,100 है, इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह बैंड भारतीय बाजार में आपको 1000 से 1500 के बीच में मिलने वाला है। चाइना में इस बैंड को 9 अप्रैल से बेचा जाना है। कंपनी की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है की इस बैंड को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कब उतारा जायेगा। टेक्नोलॉजी से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जाने के लिए हमारे साथ बने रहे।
Moto G8 Power Lite Review in Hindi प्राइस स्पेसिफिकेशन फीचर in India