Home टेक Motorola Moto G8 Power Lite Review in Hindi स्पेसिफिकेशन कीमत भारत में

Motorola Moto G8 Power Lite Review in Hindi स्पेसिफिकेशन कीमत भारत में

Motorola Moto G8 Power Lite Review in Hindi Specification: मोटोरोला अपने नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। इस स्मार्टफोन का नाम Moto G8 Powe Lite सामने आ रहा है। अभी हालही में इस फ़ोन को Google Play Console पर स्पॉट किया गया था। नई रिपोट्स की माने तो इस फ़ोन को अप्रैल में सेल के लिए उपलब्ध किया जायगा। Moto G8 Power Lite की कीमत लगभग 189.99 यूरो होगी। इंडिया में इस स्मार्टफोन की कीमत तक़रीबन 15,464 रुपये होगी। इसी के साथ-साथ फ़ोन के कुछ फीचर्स की भी जानकारी मिली है।

इसे भी पढ़े ⇒OnePlus 8 Series Launch Date Price In India: फर्स्ट लुक फ़ोन का डिजाइन हुआ leaked

 

Motorola Moto G8 Power Lite Smartphone Review in Hindi Specification Camera Processor Features Price in India and All Details मोटोरोला मोटो G8 पावर फ़ोन कीमत रिव्यु

ßuy Now ⇒ Motorola Moto G8 Power Lite Best Deals

Motorola Moto G8 Power Lite में आपको 5000 MAH की बेटरी मिल सकती है। इसी के साथ 6.5 इंच की डिस्प्ले भी मिल सकती है जिसका पिक्सल रेसोलुशन 720 X 1600 होने की उम्मीद है। फोटोफ्रॉफी के लिए पहला सेंसर 16 मेगा पिक्सल का दिया जा सकता है। वहीँ दूसरी और 8 मेगा पिक्सल का और तीसरा 2 मेगा मिलसल का होगा। यह जानकारी एक इटैलियन वेबसाइट Hdblog.it के जरिए मिली है।

फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही 4 GB RAM और 64 GB STORAGE भी मिल सकती है। अभी तक की सामने आईं जानकारियों की माने तो इस फ़ोन में NFC फीचर नहीं दिया जायगा। साथ ही यह फ़ोन 10W Turbocharge को भी सपोर्ट करेगा। फोन में ब्लूटूथ 402 कनेक्टिविटी के लिए भी दिया जा सकता है।

इसे भी पढ़े ⇒Redmi K30 Pro Colours Camera Processor in Hindi: स्मार्टफोन की इमेज हुई वायरल

Duel Sim की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4G LTE, Wi-Fi, GPS और USB Type-C कनेक्टिविटी फीचर भी दिया जा सकता है। इसी के साथ इस फ़ोन में एंड्रॉइड 10 भी मिल सकता है। फ़ोन में HD Plus Display भी दिया जा सकता है। खबरों की मने तो Moto G8 Power Lite जल्द ही लॉन्च किया जायगा।लेकिन अभी तक ये नहीं बताया गया है की किस देश में पहले यह स्मार्टफोन को लॉन्च किया जायगा।

अगर आपको हमारी दी गई जानकरी पसंद आई हो तो कमेंट करके ज़रूर बताएं। ऐसी की और ज़रूरी जानकारी पाने क जुड़े रहें।400 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here