Home टेक Redmi K30 Pro Colours Camera Processor in Hindi: स्मार्टफोन की इमेज हुई...

Redmi K30 Pro Colours Camera Processor in Hindi: स्मार्टफोन की इमेज हुई वायरल

Redmi K30 Pro Teaser Images Surfaces Online Revealed White Colour Option and Pop-up Selfie Camera: Xiaomi (शाओमी) जो कि एक चीन कंपनी है, शाओमी अपने अपकमिंग लेटेस्ट फोन पर Redmi K30 Pro नहीं है काफी ध्यान दे रही है, कंपनी लॉन्च करने से पहले फोन में कुछ बदलाव कर सकती हैं। वैसे इस फोन को भारतीय बाजार में 24 मार्च को लांच किया जाएगा। इसी बीच फोन की रिलीज होने से पहले फोन की कुछ फोटो इंटरनेट पर तो फायरल हो रही है। इन तस्वीरों को Redmi के आधिकारिक Weibo अकाउंट पर शेयर किया गया है। अगर आपको नहीं मालूम तो आपको बता दे की Weibo चाइनीज की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट है। पहली तस्वीर में फोन का रंग सफेद दिखाया गया है, वहीं दूसरी तस्वीर में फोन का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिखाया गया है।

इसे भी पढ़े: Redmi K30 Pro 5G Launch Date in India & Price स्मार्टफोन रिव्यु स्पेसिफ़िकेशन

Redmi K30 Pro Teaser Images Surfaces Online Revealed White Colour Option and Pop-up Selfie Camera Price Specification स्मार्टफोन की इमेज हुई वायरल Review

शुरुआती जानकारी के मुताबिक Redmi K30 Pro  स्मार्टफोन की डिस्प्ले फुल-स्क्रीन हो सकती है, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि पहली तस्वीर में फोन व्हाइट ह्यू कलर में दिखाया गया है, जो ग्लास फर्निशिंग के साथ है। इस स्मार्टफोन की बॉडी मैटेलिक होने वाली है, वही फोन का पावर बटन लाल रंग का होने वाला है, जोकि काफी आकर्षित होगा, इससे पहले ऐसा किसी अन्य फोन में नहीं देखा गया, हम देखना होगा कि यह फोन लोगों को कितना पसंद आने वाला है ?

खबरें अभी सामने आ रही है की इस स्मार्टफोन में नॉचलेस डिस्प्ले  दी जा सकती है। वायरल फोटो में Fantasy Westward Journey 3D गेम के किरदारों को दिखाया गया है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि फोन की डिस्प्ले 3D हो सकती है ? वही गेमिंग को ध्यान में रखते हुए Redmi K30 Pro को Game Turbo 3.0 फीचर दिया जा सकता है। क्योंकि अब अधिकतम लोग स्मार्टफोन लेते समय इस बात का ध्यान जरूर रखते हैं कि गेम खेलते समय उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। Redmi K30 Pro स्मार्टफोन के लेटेस्ट जानकारी जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here